फोटो नंबर- 19 समापन समारोह में मौजूद प्रतिभागी — सात दिवसीय खेलकूद प्रशिक्षण का हुआ समापन पुपरी : सीतामढ़ी एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं राजबाग युवा संस्थान, पुपरी के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया. गत 24 मई से आयोजित इस शिविर में सब जूनियर व जूनियर आयु वर्ग के 50 खिलाडि़यों ने भाग लिया. मौके पर संस्थान के संरक्षक मो शाकीर हुसैन ने कहा कि खेलकूद में अनुशासन का बड़ा महत्व है. वर्तमान परिवेश में खेलकूद से किसी देश के विकास का पैमाना मापा जाता है. संयोजक अतुल कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में शामिल खिलाडि़यों के बीच से सर्वश्रेष्ठ एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, हैंडबॉल व अन्य प्रमुख खेलों के लिए टीम बनेगी जो जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखायेंगे. — संसाधन उपलब्ध करायेगी संस्थान संयोजक श्री कुमार ने बताया कि टीम की खिलाडि़यों को संस्थान की ओर से नि:शुल्क जर्सी समेत अन्य आवश्यक सामग्री के साथ हीं प्रशिक्षण व पठन-पाठन के लिए पुस्तक समेत अन्य सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी ताकि खेल के साथ हीं पढ़ाई में भी वे आगे रहे. मौके पर संस्थान के अध्यक्ष धनंजय चौधरी, सचिव नागेश्वर कुमार, रमा शंकर कुमार, अमरेंद्र पांडेय, रघुनाथ पासवान, टीपू सुलतान, अनिल चौधरी, चंदन कुमार, चिंटू कुमार, रविश कुमार, राहुल कुमार व राधेश्याम कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
खेलकूद में अनुशासन का बड़ा महत्व : संरक्षक
फोटो नंबर- 19 समापन समारोह में मौजूद प्रतिभागी — सात दिवसीय खेलकूद प्रशिक्षण का हुआ समापन पुपरी : सीतामढ़ी एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं राजबाग युवा संस्थान, पुपरी के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया. गत 24 मई से आयोजित इस शिविर में सब जूनियर व जूनियर आयु वर्ग के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement