28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क का हाल खस्ता, पुलों की मरम्मत नहीं

फोटो नंबर- 17 एप्रोच विहीन नाड़ी घाट पुल, 18 पुल के पश्चिमी भाग स्थित बिंब में पड़ा दरार चोरौत : प्रखंड के लिए चोरौत-पुपरी एनएच-527 सी लाइफ-लाइन मानी जाती है. इस सड़क का हाल दिन व दिन खस्ता होता जा रहा है. बरसात के दिनों में होनेवाली कठिनाई की कल्पना मात्र से लोगों के रोंगटे […]

फोटो नंबर- 17 एप्रोच विहीन नाड़ी घाट पुल, 18 पुल के पश्चिमी भाग स्थित बिंब में पड़ा दरार चोरौत : प्रखंड के लिए चोरौत-पुपरी एनएच-527 सी लाइफ-लाइन मानी जाती है. इस सड़क का हाल दिन व दिन खस्ता होता जा रहा है. बरसात के दिनों में होनेवाली कठिनाई की कल्पना मात्र से लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. इसी पथ में झटियाहीं लचका के साथ हीं बैगरी टोल के समीप लचका को तोड़ कर छोड़ दिया गया है. क्षतिग्रस्त पिरौखर पुल की मरम्मत नहीं करायी जा सकी हैं. वहीं नाड़ी घाट पुल का निर्माण दो वर्ष से चल रहा है. कार्य की गति काफी धीमी होने के चलते पुल अब तक पूरा नहीं हो सका है. — बरसात में होगी परेशानी बता दें कि उक्त सड़क से प्रखंड के अलावा पड़ोसी जिला मधुबनी व पड़ोसी देश नेपाल के लोगों का आना-जाना होता है. माना जा रहा है कि सड़क की शीघ्र मरम्मत शुरू नहीं करायी गयी तो बरसात के दिनों में आवागमन में काफी परेशानी होगी. बता दें कि झिटकाहीं लचका व बैगरी टोल के समीप लचका पर पुल का निर्माण चल रहा है. नारी घाट पुल का एप्रोच पथ निर्माण के साथ क्षतिग्रस्त हो गया. पिरौखर पुल का मरम्मत शुरू नहीं हो सका है. नाड़ी घाट पर बन रहे पुल के पश्चिमी बिंब पर दरार पड़ गया है. इसे ले लोग पुल की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. — जिला प्रशासन से मांग पूर्व जिला पार्षद नवल किशोर राउत, भाजपा नेता विश्वनाथ मिश्रा, जिला जदयू उपाध्यक्ष अब्दुल जब्बार अंसारी व भाकपा माले नेता साधु शरण ने उक्त सड़क बने पुराने पुलों की मरम्मत कराने व निर्माणाधीन पुलों का निर्माण कर बरसात के पूर्व पूरा कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें