19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायवर्सन के अभाव में सैकड़ों एकड़ जमीन परती

— ग्रामीणों ने एसी से की शिकायत — पीओ को मिला जांच की जिम्मेवारी डुमरा : मनरेगा के तहत चोरौत प्रखंड के खोराघाट के तर्ज पर अरमाना घाट पर डायवर्सन पथ बनाने की मांग तूल पकड़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने ग्राम सभाओं में कार्यकारिणी समिति द्वारा सर्वसम्मति से बर्री-बेहटा पंचायत के कार्य योजना में […]

— ग्रामीणों ने एसी से की शिकायत — पीओ को मिला जांच की जिम्मेवारी डुमरा : मनरेगा के तहत चोरौत प्रखंड के खोराघाट के तर्ज पर अरमाना घाट पर डायवर्सन पथ बनाने की मांग तूल पकड़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने ग्राम सभाओं में कार्यकारिणी समिति द्वारा सर्वसम्मति से बर्री-बेहटा पंचायत के कार्य योजना में वार्ड चार के अरनामा घाट पर डायवर्सन पथ निर्माण को प्रमुखता से रखा, लेकिन मनरेगा के सहायक अभियंता द्वारा प्राक्कलन की तकनीकी स्वीकृति नहीं दी जा रही है. ग्रामीण लक्ष्यमेश्वर मिश्रा समेत अन्य ने इस मामले को एसी डीएन मंडल के समक्ष रखा. ग्रामीणों ने एसी को बताया कि डायवर्सन नहीं होने से नाले में तब्दील नदी के दक्षिणी ओर की सैकड़ों एकड़ भूमि पर ससमय खेती नहीं हो पाती है और वह जमीन परती रह जाती है. बताया कि इससे पूर्व मनरेगा द्वारा खोराघाट पर डायवर्सन पथ का निर्माण किया गया. एसी श्री मंडल ने चोरौत के पीओ को मामले की जांच की जिम्मेवारी सौंपी है. — कहते हैं सहायक अभियंता इस बाबत सहायक अभियंता उमेश कुमार ने बताया कि उक्त योजना के लिये मनरेगा से पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं हो सकती है. योजना का आकार बड़ा है, इसे किसी अन्य योजना से जोड़ने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें