Advertisement
चौथे दिन भी बैंक का लिंक रहा फेल
मोरवा : हलई ओपी के कौवा चौक पर सोमवार को लोगों का आक्रोश अचानक फूट पड़ा. लोग सड़क पर उतर आये. बैंक के मुख्य दरवाजे को बंद कर दिये. मौके पर पंहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला. चौथे दिन भी लिंक ने साथ नहीं दिया और लोग पैसों के लिए हाहाकार करते नजर आये. बताते […]
मोरवा : हलई ओपी के कौवा चौक पर सोमवार को लोगों का आक्रोश अचानक फूट पड़ा. लोग सड़क पर उतर आये. बैंक के मुख्य दरवाजे को बंद कर दिये. मौके पर पंहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला. चौथे दिन भी लिंक ने साथ नहीं दिया और लोग पैसों के लिए हाहाकार करते नजर आये.
बताते चलें कि बैंक ऑफ इंडिया के कौवा शाखा का लिंक लगातार फेल रहा. लोग सब्र का परिचय देते हुए शनिवार को इस उम्मीद के साथ के साथ लौट गये कि सोमवार को उनका काम निश्चित ही हो जायेगा.
अहले सुबह से ही सोमवार को लोगों की लंबी लाइनें लग गयी. बैंक कर्मी के आते ही लोग बेतहाशा बैंक के अंदर उमड़ पड़े लेकिन वही हुआ जिसका अंदेशा था. बैंक का लिंक चौथे दिन भी काम नहीं कर रहा था. बस क्या था लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया और लोग सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
इस क्रम में लोगों ने पटोरी समस्तीपुर मार्ग को जाम कर दिया. इसी बीच लोगों ने बैंक का मेन शटर में ताला जड़ दिया जिससे बैंककर्मी अंदर ही फंसे रहे. इसकी सूचना पुलिस को मिली. आरके सिंह नेतृत्व में पुलिस बल पहुंची और सबसे पहले गेट का ताला तुड़वाया. आक्रोशित लोगों समझाने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन पैसों का हवाला देकर भुगतान के लिए अड़े रहे. किसी तरह स्थिति पर काबू पाया गया.
लोगों का कहना था कि शादी विवाह का मौसम है. लेन देन के लिए चार दिनों से बैंक का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हमारी परेशानी को कोई सुनता ही नहीं है. उधर अंदर में बैठे शाखा प्रबंधक समेत सभी कर्मी ग्राहकों के पेमेंट के लिए खासे परेशान दिखे लेकिन इन लोगों का कहना है कि लिंक की गड़बड़ी होने पर वे चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement