28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख की रंगदारी मामले में तीन अपराधी धराये

डुमरा : बेलसंड थाना क्षेत्र के परराही गांव के लक्ष्मी नारायण साह के पुत्र दीपक कुमार साह से 10 लाख की रंगदारी की मांग करने के मामले में जिला पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.मंगलवार को एसपी हरि प्रसाथ एस ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी. […]

डुमरा : बेलसंड थाना क्षेत्र के परराही गांव के लक्ष्मी नारायण साह के पुत्र दीपक कुमार साह से 10 लाख की रंगदारी की मांग करने के मामले में जिला पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.मंगलवार को एसपी हरि प्रसाथ एस ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.
बता दें कि रंगदारी की मांग करने को ले बेलसंड थाना में एक प्राथमिकी कांड संख्या 146/14 दर्ज की गयी थी. रंगदारी की मांग करने वालों का पता लगाने वालों एवं उनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने एएसपी अभियान संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया था.
दल में बेलसंड इंस्पेक्टर, बेलसंड थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान व अन्य पुलिस अधिकारी शामिल किये गये थे. छापामारी दल ने बेलसंड कोठी चौक के समीप रूपौली रोड से अपराधी शंभु झा व कबीर आलम को धर दबोचा. कबीर की निशानदेही पर उसके साथी अपराधी दिवाकर सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. तीनों को 24 मई को गिरफ्तार किया गया.
फौज के टारगेट पर शंभु
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आजाद हिंद फौज के सुप्रीमो नितेश कुमार सिंह के निशाने पर शंभु झा था. काफी समय से शंभु झा की तलाश में था. संयोग रहा कि दोनों आमने-सामने नहीं हुए. इससे पूर्व शंभु झा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. नितेश सिंह हत्या के कई मामले में आरोपित है.
कई कंपनियों के सिम बरामद
एसपी ने बताया कि मो कबीर आलम के पास से विभिन्न कंपनियों के दर्जन से अधिक सिम बरामद किये गये हैं. यह भी बताया कि शंभु झा व कबीर आलम का पूर्व आपराधिक इतिहास रहा है.
ये दोनों क्रमश: हत्या, रंगदारी व अन्य कई गंभीर मामलों में वांछित थे. बता दें कि शंभु झा बेलसंड थाना क्षेत्र के मधकौल के देवचंद्र झा का पुत्र है तो कबीर आलम परराही के मो अली अकबर का पुत्र है. तीसरा अपराधी दिवाकर सिंह मधकौल के नरेंद्र प्रसाद सिंह का पुत्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें