31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता से र्दुव्‍यवहार, दो गये जेल

डुमरा कोर्ट : स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता शिवजी साह के साथ र्दुव्‍यवहार करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया गया है कि शुक्रवार को अधिवक्ता श्री साह डीसीएलआर के कोर्ट के बाहर खड़े थे. इसी दौरान कुछ लोग उनसे उलझ […]

डुमरा कोर्ट : स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता शिवजी साह के साथ र्दुव्‍यवहार करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया गया है कि शुक्रवार को अधिवक्ता श्री साह डीसीएलआर के कोर्ट के बाहर खड़े थे. इसी दौरान कुछ लोग उनसे उलझ गये और गाली-गलौज करने लगे. उनके साथ मारपीट भी की गयी. आरोपितों ने श्री साह के जेब से नगद तीन हजार निकाल लिया.
यह सब देख डीसीएलआर ने डुमरा थाना पुलिस को सूचना दी. तब तक खबर सून कई अधिवक्ता मौके पर पहुंच गये. अधिवक्ताओं ने खदेड़ कर मारपीट करने वाले दो लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में अधिवक्ता श्री साह थाना में पहुंच लिखित शिकायत किये. मामले में नगर थाना क्षेत्र के भवदेपुर गांव के राम प्रवेश मंडल, राम विनय मंडल व नीरस मंडल समेत पांच को आरोपित किया गया है.
अधिवक्ता श्री साह ने कहा है कि वे सुशीला देवी की ओर से कोर्ट में पक्ष रखते हैं, जबकि तीनों आरोपित सुशीला देवी के विपक्षी हैं. पुलिस ने राम प्रवेश मंडल व नीरस मंडल को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें