— गांव में दूध लाने गयी थी चांदनी बोखड़ा : प्रखंड के बुधनगरा गांव निवासी विसो साह के आवेदन पर नानपुर थाना में नाबालिग लड़की की अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें गांव के हीं सूरज कुमार उर्फ माना जी, रोहित कुमार उर्फ दरबारी कहार व राजीव साह को आरोपित किया गया है. बताया कि विसो साह की 13 वर्षीया पुत्री चांदनी गत 16 मई की शाम सात बजे गांव में गयी थी. इसी दौरान उक्त आरोपितों द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया. कुछ समय बित जाने पर जब चांदनी घर नहीं लौटी तो वे उसकी खोजबीन करने लगे. इसी देखा कि आरोपितों द्वारा स्पेलेंडर बाइक नंबर बीआर 01 सीबी/8095 पर चांदनी को बैठा कर पतनुका की ओर भाग रहे हैं. उसके पीछे एक बिना नंबर का बाइक भी थी. — पूर्व में दिया था धमकी प्राथमिकी में बताया गया है कि आरोपित सूरज का बहनोई पूर्व में अपनी लड़की की शादी सूरज से करने की बात कही थी. जब वे इनकार कर गये तो उसे धमकी दी गयी कि उसके बेटी का अपहरण कर सूरज से उसकी शादी करा दी जायेगी. उन्हें शक है कि उक्त आरोपितों द्वारा शादी की नियत से उनकी बेटी का अपहरण किया गया है. इधर, थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
BREAKING NEWS
नाबालिग के अपहरण की प्राथमिकी
— गांव में दूध लाने गयी थी चांदनी बोखड़ा : प्रखंड के बुधनगरा गांव निवासी विसो साह के आवेदन पर नानपुर थाना में नाबालिग लड़की की अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें गांव के हीं सूरज कुमार उर्फ माना जी, रोहित कुमार उर्फ दरबारी कहार व राजीव साह को आरोपित किया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement