— अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सीतामढ़ी . लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट की ओर से जिले के हरनहिया पंचायत अंतर्गत झलसी गांव में क्लब के अध्यक्ष डा के एन गुप्ता की देखरेख में मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. श्री गुप्ता ने बताया कि शिविर में उनके साथ शहर के डॉ एसपी खेतान, महिला चिकित्सक डॉ प्रतिमा आनंद, डॉ शिव शंकर महतो, डॉ प्रमोद कुमार व डॉ सुरेश कुमार ने 831 मरीजों की नि:शुल्क जांच कर परामर्श व दवा उपलब्ध कराया, जिसमें महिला, पुरुष व बच्चे मरीज शामिल थे. इस दौरान 10 स्वयंसेवी व पांच कंपाउंडर क्रमश: दिनेश सिंह, उमेश सिंह, राम प्रबोध सिंह, मुकेश सिंह, राम प्रिय सिंह, मधुसूदन, जितेंद्र कुमार मधुरेंद्र व गणपति जांच घर के सुनील कुमार समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा. अध्यक्ष श्री गुप्ता ने शिविर की सफलता पर सभी सह कर्मियों को बधाई दी है. — 140 को नि: शुल्क परामर्श इधर, अलशमीम एजुकेशनल व वेलफेयर ट्रस्ट, सीतामढ़ी के तत्वावधान में मदरसा जामिया इसलामिया आवापुर, पुपरी में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान हृदय रोग व डायबिटिज विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ मो डी शमीम ने 140 मरीजों की जांच कर परामर्श देकर उपयुक्त समय पर इलाज कराने को प्रेरित किया. मौके पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मो जैफुल्लाह, मो शमीम आलम, डॉ मो आरिफ अनवर, डॉ वहीदुर्रहमान, मखमूरूल हक, अब्दुल कादिर, शेषनाथ, मो इश्तेयाक अहमद, मो एजाज व अबु मोहम्मद समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मेगा स्वास्थ्य शिविर में 831 की जांच
— अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सीतामढ़ी . लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट की ओर से जिले के हरनहिया पंचायत अंतर्गत झलसी गांव में क्लब के अध्यक्ष डा के एन गुप्ता की देखरेख में मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. श्री गुप्ता ने बताया कि शिविर में उनके साथ शहर के डॉ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement