28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एथलेटिक्स का दिया जायेगा प्रशिक्षण

फोटो नंबर-2 प्रेस कांफ्रेंस में अभय प्रसाद व अन्य — 25 से 16 जून तक होना है प्रशिक्षण सीतामढ़ी . गरमी की छुट्टी में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें विभिन्न खेलों की तकनीकी जानकारी व प्रशिक्षण दिया जायेगा. 25 मई से 16 जून तक नाहर चौक […]

फोटो नंबर-2 प्रेस कांफ्रेंस में अभय प्रसाद व अन्य — 25 से 16 जून तक होना है प्रशिक्षण सीतामढ़ी . गरमी की छुट्टी में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें विभिन्न खेलों की तकनीकी जानकारी व प्रशिक्षण दिया जायेगा. 25 मई से 16 जून तक नाहर चौक स्थिति सेक्रेड हर्ट स्कूल के नये भवन के खेल मैदान में प्रशिक्षण दिया जायेगा. समय शाम चार से छह तय किया गया है. — प्रशिक्षण का विशेष महत्व संघ के पदाधिकारी अभय प्रसाद ने बताया कि प्रशिक्षण से खिलाड़ी खेलों की बारीकी जानने के साथ ही उनके शारीरिक क्षमता का भी विकास होगा. वे अनुशासन के महत्व को जानेंगे और उन्हें आहार-स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी दी जायेगी. प्रशिक्षण के दौरान खिलाडि़यों की शारीरिक क्षमता का मूल्यांकन किया जायेगा और खिलाडि़यों का चयन कर उन्हें मुंगेर में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा. राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक क्रमश: रंजीत कुमार सिंह व पटना के चंदन कुमार प्रशिक्षण देंगे. — पंजीयन कराना आवश्यक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए खिलाडि़यों को पंजीयन कराना आवश्यक है. सेक्रेड हर्ट व आर्या प्रिपरेटरी स्कूल को पंजीयन का केंद्र बनाया गया है. 17 से 25 मई तक सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक पंजीयन होगा. कोई भी खिलाड़ी शिविर के संयोजक सूरज कुमार वर्मा से उनके मोबाइल नंबर- 7739128700 पर प्रशिक्षण के बारे में विशेष जानकारी ले सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें