Advertisement
अनियंत्रित बस भीड़ में घुसी एक की मौत, सोलह घायल
सीतामढ़ी/सुप्पी : सीतामढ़ी-बैरगनिया रोड में ससौला फुलमत माई स्थान के पास अनियंत्रित बस भीड़ में घुस गयी. इसमें बैंड पार्टी के एक सदस्य की मौत हो गयी, जबकि 16 अन्य जख्मी हो गयी. बस (बीआर 06जी 6595) बैरगनिया से सीतामढ़ी जा रही थी. बताया जाता है कि घायलों में 11 बैंड पार्टी के सदस्य हैं, […]
सीतामढ़ी/सुप्पी : सीतामढ़ी-बैरगनिया रोड में ससौला फुलमत माई स्थान के पास अनियंत्रित बस भीड़ में घुस गयी. इसमें बैंड पार्टी के एक सदस्य की मौत हो गयी, जबकि 16 अन्य जख्मी हो गयी.
बस (बीआर 06जी 6595) बैरगनिया से सीतामढ़ी जा रही थी. बताया जाता है कि घायलों में 11 बैंड पार्टी के सदस्य हैं, जबकि पांच स्थानीय लोग शामिल हैं. जख्मी उपेंद्र राउत, मौजे राम, मुनीफ, चुल्हाई राम, रामदेनी राम, रुपम राम, श्याम राम, राम दयाल राम, जलील अंसारी, रामजी महतो एवं वजीर को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. दुर्घटना में विशनपुर गांव निवासी आमोद पासवान का पुत्र सुधीर पासवान(10 वर्ष), शिवम पासवान, राजू पासवान, नवीन पासवान का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा है.
मृतक की पहचान परशुराम राम के रूप में हुई है, जो बराही चिंतामन गांव का रहनेवाला था. ग्रामीणों ने बस में तोड़ फोड़ की. आग लगाने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर सीओ रितेश कुमार वर्मा, सहायक थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र, सअनि राम स्वार्थ पासवान मौके पर पहुंच कर छानबीन की. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.
गुस्साये ग्रामीणों ने जाम की सड़क. दुर्घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने बैरगनिया रोड जाम कर डीएम-एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक लोगों ने सड़क जाम कर रखी थी. जानकारी के अनुसार, विशनपुर गांव निवासी योगी पासवान के पुत्र राम ईश्वर पासवान की शादी में महिलाएं फुलमत माई को पूजने आयी थी. साथ में स्थानीय ताज ग्रुप का बैंड पार्टी भी था.
नाचने-गाने के क्रम में हीं बैरगनिया की ओर से आ रही बस अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गयी. बस के भीड़ में घुसते हीं मौके पर अफरातफरी और चीख चिल्लाहट शुरू हो गया. इसी बीच बस को छोड़ चालक और खलासी भाग निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement