फोटो-10 प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष व अन्य– मुख्यमंत्री, मंत्री एवं प्रधान सचिव से मिल की थी शिकायत– फर्जी डॉक्टर, नर्सिंग होम के विरुद्ध मुहिम चलाने का निर्णयसीतामढ़ी : युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने गुरुवार को कहा कि जिले के भ्रष्ट सिविल सर्जन अरविंद कुमार गुप्ता के तबादले से जनता ने राहत की सांस ली है. स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन पर लगे आरोपों की बाबत युवा जदयू का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा से मिल कर जानकारी दी थी. युवा जदयू के शिष्टमंडल में रून्नीसैदपुर की विधायक गुड्डी देवी भी शामिल थी. उन्होंने कहा कि अब युवा जदयू जिले में डॉक्टरों का फी निर्धारण, फर्जी डॉक्टर के प्रैक्टिस पर रोक, फर्जी नर्सिंग पर रोक का मुहिम चलायेगा. गरीबों के आर्थिक शोषण को युवा जदयू के कार्यकर्ता अब किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं करेंगे. छात्र युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह सम्राट ने कहा कि उनलोगों को धन्यवाद जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाया. लगातार धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा था. फर्जी डॉक्टरों की सूची सिविल सर्जन को उपलब्ध करायी गयी थी, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मौके पर प्रधान महासचिव महबूब आलम खान, मो शर्फुद्दीन, रवींद्र कुमार यादव, चंद्र भूषण पटेल समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
सिविल सर्जन के तबादला से जनता खुश : राहुल
फोटो-10 प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष व अन्य– मुख्यमंत्री, मंत्री एवं प्रधान सचिव से मिल की थी शिकायत– फर्जी डॉक्टर, नर्सिंग होम के विरुद्ध मुहिम चलाने का निर्णयसीतामढ़ी : युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने गुरुवार को कहा कि जिले के भ्रष्ट सिविल सर्जन अरविंद कुमार गुप्ता के तबादले से जनता ने राहत की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement