— निधन पर लोहिया विचार मंच ने दी श्रद्धांजलि– राजनीतिक व समाजवादी हलकों में खालीपन : नागेंद्र– ताउम्र बच्चों को दी मुफ्त शिक्षा : डॉ ब्रजेशसीतामढ़ी : लोहिया विचार मंच की एक आपात बैठक बुधवार को स्थानीय लोहिया आश्रम में ईश्वर चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 74 के आंदोलनकारी, समाजवादी नेता रामप्रवेश गिरी उर्फ ब्रह्मचारी नारद जी महाराज के असामयिक निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. 74 आंदोलन के अग्रणी नेता नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नारद जी महाराज के असामयिक निधन से जिले में राजनीतिक, सामाजिक हलकों में खालीपन आ गया है. उन्होंने उन्हें डॉ राम मनोहर लोहिया के एकला चलो नीति पर चलने वाला एकमात्र जिले का समाजवादी नेता बताया. डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा ने कहा कि गरीबों के बच्चों को ताउम्र उन्होंने मुफ्त शिक्षा देकर एक मिसाल कायम किया है. जाति एवं धर्म से ऊपर उठ कर हर वर्ग के लोगों को हक दिलाने का काम किया. श्री मिश्र ने कहा कि ब्रह्मचारी नारद जी महाराज जुल्म, अन्याय व शोषण के विरुद्ध सतत संघर्ष करनेवाले समाजवादी योद्धा थे. उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर रमेश कुमार, डॉ रामा शंकर प्रसाद, डॉ अबिदुर्रहमान मुन्ने, राम नारायण चौधरी, तेज नारायण यादव, रितेश कुमार गुड्डु, संतोष कुमार झा, रामप्रवेश कुशवाहा, भूषण कुमार, सुधीर द्विवेदी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
संघर्ष करनेवाले समाजवादी योद्धा थे नारद जी
— निधन पर लोहिया विचार मंच ने दी श्रद्धांजलि– राजनीतिक व समाजवादी हलकों में खालीपन : नागेंद्र– ताउम्र बच्चों को दी मुफ्त शिक्षा : डॉ ब्रजेशसीतामढ़ी : लोहिया विचार मंच की एक आपात बैठक बुधवार को स्थानीय लोहिया आश्रम में ईश्वर चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 74 के आंदोलनकारी, समाजवादी नेता रामप्रवेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement