31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतनमान को ले शिक्षकों ने किया उपवास

नियोजित शिक्षकों ने कहा, मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन डुमरा : वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने मंगलवार को जिला शिक्षक कार्यालय परिसर में उपवास किया. मौके पर शिक्षक संघ के क्रमश: प्रकाश कुमार, पवन कुमार, अजय पराशर, नीतू मिश्र, सुमन सिंह, श्याम सुंदर, मो गुलाम रब्बानी, माधवेंद्र प्रसाद, मनीष कुमार […]

नियोजित शिक्षकों ने कहा, मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
डुमरा : वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने मंगलवार को जिला शिक्षक कार्यालय परिसर में उपवास किया. मौके पर शिक्षक संघ के क्रमश: प्रकाश कुमार, पवन कुमार, अजय पराशर, नीतू मिश्र, सुमन सिंह, श्याम सुंदर, मो गुलाम रब्बानी, माधवेंद्र प्रसाद, मनीष कुमार सिंह व अन्य शिक्षक मौजूद थे. शिक्षकों ने कहा कि मांगों पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
माध्यमिक शिक्षक हड़ताल पर
जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षक मंगलवार को पांचवें दिन भी हड़ताल पर रहे. इसके चलते जिला के सभी हाई स्कूलों में पठन-पाठन ठप है. नये सत्र में नामांकन का कार्य भी पूर्णत: ठप है. जिले के बाजपट्टी, चोरौत, नानपुर व बोखड़ा समेत अन्य प्रखंडों के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने सीतामढ़ी उच्च विद्यालय डुमरा में प्रदर्शन किया.
सभा का आयोजन
सीतामढ़ी उच्च विद्यालय में शिक्षकों की एक सभा भी हुई, जिसकी अध्यक्षता पुपरी अनुमंडल अध्यक्ष दबीर अहमद व संचालन सचिव प्रवीण कुमार ने किया. मौके पर विजय कुमार, कर्मवीर पासवान, ज्ञान रंजन ज्ञंगेश, आलोक रंजन, सुरेंद्र कुमार, राम वरण राम, सरफराज अली अहमद, रेजाउर्रहमान, नवीन कुमार, अरविंद कुमार झा, संजीव कुमार, संदीप कुमार, अविनाश कुमार, अवनिश कुमार, गौतम कुमार व नेहाल अहमद समेत अन्य शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किये. इसकी जानकारी माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी एसएन झा ने दी.
उपवास के साथ धरना
बथनाहा : नियोजित शिक्षकों ने बीआरसी में एक दिवसीय उपवास एवं धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया. धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राम औतार सहनी एवं संचालन महासचिव नरेंद्रनाथ ठाकुर ने किया. उपवास पर बैठे शिक्षकों ने सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति व कमेटी के निर्माण पर कटाक्ष किया. नरेंद्रनाथ ठाकुर ने शिक्षकों से कहा कि कमेटी बना कर सरकार आंदोलन को दिशाहीन करना चाह रही है.
11 मई को जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर रामबाबू ठाकुर, कुमारी रत्नावली, अनुपम कुमार, अरुण कुमार, अभय कुमार, माला कुमारी, रेणु कुमारी, सुनील कुमार चौधरी, मिथिलेश कुमार, शरतचंद्र ठाकुर, राम कैलश पंडित, परमानंद कुमार व जय मंगल कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें