31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली मार कर बाइक लूटी

बाजपट्टी : थाना अंतर्गत रिंग बांध पर मो नेमतुल्लाह नामक युवक के हाथ में गोली मार कर अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलने पर एसपी हरि प्रसाथ एस, एएसपी संजीव सिंह, पुपरी डीएसपी शैशव कुमार, इंस्पेक्टर ललित यादव व थानाध्यक्ष […]

बाजपट्टी : थाना अंतर्गत रिंग बांध पर मो नेमतुल्लाह नामक युवक के हाथ में गोली मार कर अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी भागने में सफल रहे.
घटना की सूचना मिलने पर एसपी हरि प्रसाथ एस, एएसपी संजीव सिंह, पुपरी डीएसपी शैशव कुमार, इंस्पेक्टर ललित यादव व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. घटना को पुलिस ने चुनौती मानते हुए संभावित स्थानों पर छापेमारी व वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार संदेह के आधार पर आपराधिक छवि के एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुपरी जा रहा था नेमतुल्ला
सोमवार की रात सुरसंड थाना क्षेत्र के कुम्मा परसा गांव निवासी मो नेमतुल्लाह अपने साथी शंकरपुर निवासी अब्दुल हमीद उर्फ अनूठे के साथ पैशन प्रो मोटरसाइकिल से घर से सरवारा गांव जाने वाली रिंग बांध से होकर पुपरी जा रहे थे. मोहम्मदा श्मशान गाछी के समीप चार अपराधी पहले से खड़े थे.
चारों ने मोटरसाइकिल को रोकने का संकेत दिया. अपराधियों की मंशा भांप कर मोटरसाइकिल को तेज कर दोनों ने भागने का प्रयास किया. तब अपराधियों ने गोली चला दी. जो मो नेमतुल्लाह के हाथ में लगी. गोली लगने के बाद दोनों मोटरसाइकिल से गिर गये.
तब अपराधी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गये. अपराधियों के जाने के बाद घायल स्थिति में भागते हुए मोहम्मदा गांव पहुंच कर ग्रामीणों को आपबीती बतायी. ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार व सब इंस्पेक्टर मो शफीक घटनास्थल पर पहुंचे. वरीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद मो नेमतुल्लाह को पुलिस वाहन से सदर अस्पताल में भरती कराया गया. उपचार के बाद नेमतुल्लाह को पुन: उसके घर पहुंचा दिया गया. इधर, उसका साथी अब्दुल भी गहरे गड्ढ़े में गिर कर बेहोश हो गया. होश में आने पर वह पैदल घर पहुंचा.
कहते हैं थानाध्यक्ष
घटना को लेकर पुलिस काफी गंभीर है. संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें