सीतामढ़ी : आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल, आदर्श चौक(डुमरा) के परिसर में रविवार को स्कूली बच्चों के बीच निबंध लेखन, चित्रकारी एवं चेहरा रंगों के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट, हेलेंस स्कूल समेत अन्य कई स्कूलों से आये प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में लायंस क्लब के अध्यक्ष अभय प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में सेवानिवृत्त प्रोफेसर व प्रसिद्ध लेखक डॉ तारिणी प्रसाद एवं अधिवक्ता मोती बाबू उपस्थित थे. श्री प्रसाद ने अपने संबोधन में विद्यालय के इस प्रयास की प्रशंसा की. जीवन में कला के महत्व पर प्रकाश डाला गया.
आचार्य सुदर्शन फाउंडेशन, पटना के प्रबंधकीय न्यासी डॉ कुमार अरुणोदय ने बच्चों की कलात्मक प्रतिभा के प्रति उत्साह एवं रुचि की तारीफ करते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की. उन्होंने कहा कि चित्रात्मकता एवं रंगों की अभिरुचि से बाल जीवन को रंग पूर्ण और उत्साह से परिपूर्ण बनाने के उद्देश्य को बल मिलता है. कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. उन्हें पुरस्कार के रुप में नकद राशि के अलावा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. मौके पर उदय शंकर, रणवीर सिंह, दिग्विजय सिंह, नागमणि ओझा समेत अन्य लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य रविशंकर ने किया.