35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल संचालक की संदिग्ध मौत

— मृतक शातिर मोहन बैठा का है छोटा भाई– भाई को जेल में खाना देने के बाद लौट कर पी थी शराब– अत्यधिक शराब पीने के बाद हालत हुई खराब– तबीयत खराब होने के बाद छोड़ कर भागा साथी शांतनुसीतामढ़ी : नगर के सटे पुनौरा स्थित शांति निकेतन स्कूल के संचालक मुनींद्र कुमार बैठा की […]

— मृतक शातिर मोहन बैठा का है छोटा भाई– भाई को जेल में खाना देने के बाद लौट कर पी थी शराब– अत्यधिक शराब पीने के बाद हालत हुई खराब– तबीयत खराब होने के बाद छोड़ कर भागा साथी शांतनुसीतामढ़ी : नगर के सटे पुनौरा स्थित शांति निकेतन स्कूल के संचालक मुनींद्र कुमार बैठा की शनिवार की सुबह संदिग्ध मौत हो गयी. मृतक भोरहा टोले विरता गांव निवासी शातिर अपराधकर्मी मोहन बैठा का छोटा भाई था. परिजनों के अनुसार, मृतक शिवनगर(रीगा) गांव निवासी शांतनु एवं सुक्की(बेलसंड) निवासी सोनू कुमार के साथ शुक्रवार को दिन के करीब 11 बजे बाइक से जेल में बंद मोहन बैठा को खाना देने निकला था. वहां से लौट कर सोनू कुमार को जानकी स्थान के पास उतार कर दोनों चला गया. शाम में मुनींद्र अत्यधिक शराब के नशा में स्कूल लौट गया. स्कूल में मौजूद मुनींद्र का साला रवि रंजन ने मुनींद्र के साथी शांतनु से पूछा कि कितना पिला दिया है कि ऐसी हालत हो गयी. दवा खिलाने पर थोड़ा आराम हुआ, फिर सोने चला गया. तबीयत बिगड़ते देख शांतनु फरार हो गया. थोड़ी देर बाद मुनींद्र को बेचैनी होने लगी एवं वह छटपटाने लगा. दीवार फांद कर वह भागना चाहता था. उसने बाइक निकलवाया. भोरहा चौक पर पेट्रोल खत्म हो गया. पेट्रोल डाल कर स्थानीय आमोद नामक युवक के घर रुका, वहां उसकी तबीयत पुन: खराब हुई. सुबह सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. नगर थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें