23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुत्री की विदाई रोका, दूल्हे का भाई व चाचा बंधक

फोटो-32 दुल्हन के दरवाजे पर उमड़ी भीड़ — सामान लादे बिना बस जाने से भड़के दुल्हन के पिता– थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप से दूल्हे का भाई मुक्त– मौका पाकर निकल भागा दूल्हे का चाचा– सहियारा थाना के मधुबनी गांव की घटनासीतामढ़ी : सहियारा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में गुरुवार की सुबह दुल्हन का पिता सुकन […]

फोटो-32 दुल्हन के दरवाजे पर उमड़ी भीड़ — सामान लादे बिना बस जाने से भड़के दुल्हन के पिता– थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप से दूल्हे का भाई मुक्त– मौका पाकर निकल भागा दूल्हे का चाचा– सहियारा थाना के मधुबनी गांव की घटनासीतामढ़ी : सहियारा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में गुरुवार की सुबह दुल्हन का पिता सुकन दास मामूली बात को लेकर दुल्हन को विदा करने से इनकार कर दिया. दूल्हे के चाचा व बड़े भाई को बंधक बना लिया. सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने दूल्हे के भाई को मुक्त कराते हुए दुल्हन को विदा कराया. सोनबरसा के लालबंदी गांव निवासी श्रीकेश कुमार के चाचा राज नंदन दास व बड़ा भाई ऋषिकेश कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि बुधवार को मधुबनी गांव बरात आयी. शादी भी हुआ. सुबह पांच बजे विदाई होना था. बस वाले का टाइम छूट गया था. दूसरा टाइम पकड़ने के लिए साढ़े सात बजे बरात लेकर चला गया. कुछ सामान बस पर लादना था. सामान लादे बिना बस चालक चला गया. इसी बात को लेकर दोनों को बंधक बना लिया. गाली-गलौज व विभिन्न प्रकार से अपमानित किया गया. मौका पाकर चाचा राज नंदन दास भाग निकले, परंतु दूल्हा का भाई नहीं भाग सका. बाद में थानाध्यक्ष ने दूल्हे के भाई को मुक्त कराया गया व दुल्हन को दूल्हे के साथ विदा किया गया. वहीं दुल्हन सोनी कुमारी का चाचा लक्ष्मी दास ने बताया कि रात्रि को बराती व सराती के बीच छींटाकशी के कारण विवाद उत्पन्न हुआ था. ग्रामीणों का कहना था कि दुल्हन के पिता द्वारा दूल्हा पक्ष के लोगों के साथ ठीक व्यवहार नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें