— मेहसौल चौक स्थित गुप्ता मार्केट की घटना– बीमारी से परेशान था अजीत, सुसाइड नोट में किया जिक्र– दिल्ली के एम्स व पटना में चल रहा था इलाजसीतामढ़ी : नगर के मेहसौल चौक स्थित गुप्ता मार्केट के मालिक स्व राजेंद्र प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार गुप्ता(30 वर्ष) बुधवार की रात फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली. गुरुवार की सुबह परिजनों की नींद खुली और मार्केट में मकान की तीसरी मंजिल पर पहुंचा तो सीढ़ी के सहारे दुपट्टा से लटक रहा शव देख कर परिजन अवाक रह गये. घटना की सूचना मेहसौल ओपी प्रभारी मो अलाउद्दीन को दी गयी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतक की मां किरण देवी का बयान दर्ज किया है. जिसमें बताया है कि अजीत लीवर व पेट की समस्या से जूझ रहा था. वह ढाई वर्ष से इलाजरत था. दिल्ली के एम्स एवं पटना के पीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा था. उसने एक माह का दवा एक ही बार में खा लिया था, तब इलाज के लिए उसे एम्स में भरती कराया गया था. वहां पेट के साथ उसका मानसिक बीमारी का भी इलाज चल रहा था. आत्महत्या से पूर्व उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. नोट में उसने पेट की परेशानी का जिक्र किया था. एक सप्ताह पूर्व नेपाल के जलेश्वर में रिश्तेदार के घर मांगलिक आयोजन में सपरिवार गया हुआ था. बुधवार की रात सपरिवार वहां से लौटा था.
BREAKING NEWS
फंदा डाल कर युवक ने की खुदकुशी
— मेहसौल चौक स्थित गुप्ता मार्केट की घटना– बीमारी से परेशान था अजीत, सुसाइड नोट में किया जिक्र– दिल्ली के एम्स व पटना में चल रहा था इलाजसीतामढ़ी : नगर के मेहसौल चौक स्थित गुप्ता मार्केट के मालिक स्व राजेंद्र प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार गुप्ता(30 वर्ष) बुधवार की रात फंदा लगा कर खुदकुशी कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement