आंधी-तूफान में 154 का घर हुआ क्षतिग्रस्तपुपरी : 21 अप्रैल को आयी आंधी-तूफान के साथ बारिश में प्रखंड की सभी 13 पंचायतों के 154 लोगों का घर क्षतिग्रस्त हो गया. इनमें से आधा दर्जन लोगों को बीडीओ मनीष कुमार व सीओ आम प्रकाश द्वारा नगद 58-58 सौ व पॉलीथिन उपलब्ध कराया गया है. बीडीओ ने बताया कि आवंटन मिलने पर शेष लोगों को सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. — इन्हें मिली सहायता प्रखंड के हरदिया के असरफी राम, बदरूल शेख प्रेमलता देवी, कुशैल के गणेश महतो, सीता शरण राय व गबरी डीह बौरा के चंदेश्वर राय समेत आधा दर्जन लोगों को सरकारी सहायता मिली है. आंधी में सबसे अधिक हरिहरपुर पंचायत के चैनपुरा गांव में 52 लोगों का घर क्षतिग्रस्त हुआ है. बछारपुर पंचायत के बिरौली गांव में मात्र एक घर क्षतिग्रस्त हुआ है. — इनका घर हुआ क्षतिग्रस्त जिन लोगों का घर क्षतिग्रस्त हुआ है, उनमें हरिहरपुर के सुरेश मंडल, राजीलाल राय, रामउदित राय, सिकंदर राय, नागेश्वर मंडल, कुशेश्वर मंडल, लाल मुखिया, रामदयाल मंडल, चंद्रकिशोर सिंह, राघवेंद्र ठाकुर, रवींद्र राम, योगेंद्र राम, अमीरी राय, किशोरी राय, रंजीत कुमार सिंह, चंद्रभानू प्रताप यादव, चैनपुरा के विजय राय, अर्जुन सहनी, सुरेश राय, पप्पू राय, बुधन राय, अमरेंद्र राय, सुशील राय, प्रमोद राय, रामाश्रय राय, कंतु राय, सिकंदर राय, जितेंद्र राय, शंकर राय, रामेश्वर राय, विमलेश राय, सुगिया देवी, गोनौर राय, विजय राय, हंस राय ठाकुर, रामनरेश राय, राज कुमार राय, कारी राय, रामदयाल राय, दुखनी देवी, सरोज राय, रामाशंकर राय, उमेश राय, विजय किशोर प्रसाद व मंटुन राय समेत अन्य शामिल हैं.
आध्ंाी-तूफ ान से 154 पीडि़तों को मिली सहायता
आंधी-तूफान में 154 का घर हुआ क्षतिग्रस्तपुपरी : 21 अप्रैल को आयी आंधी-तूफान के साथ बारिश में प्रखंड की सभी 13 पंचायतों के 154 लोगों का घर क्षतिग्रस्त हो गया. इनमें से आधा दर्जन लोगों को बीडीओ मनीष कुमार व सीओ आम प्रकाश द्वारा नगद 58-58 सौ व पॉलीथिन उपलब्ध कराया गया है. बीडीओ ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement