फोटो नंबर- 19 चिकित्सक को मर्ज बताता अशोक — अशोक के दो साथी ध्वस्त घर के मलबे में दब गये — उसकी आखों के सामने जमींदोज हुए दोनों साथीसुरसंड : काठमांडू से लौट कर प्रखंड के भिट्ठा ओपी के समीप प्रशासन की ओर से खोली गयी राहत शिविर में पहुंचे छोटका मेघपुर के अशोक कापड़ भूकंप के दौरान वहां मची तबाही को याद कर कांप जा रहे हैं. वे गांव के अन्य लोगों के साथ लौटे हैं. अशोक ने बताया कि भूकंप के दौरान मकानों में दरार पड़ गया. लकड़ी व मिट्टी के बने घर धारासायी हो गये. वह जिस मकान में रहता था, उसमें के सभी लोग एक साथ भागे. उसके साथ काठमांडू के दो व्यक्ति भी रहते थे. यह दोनों किसी सामान के लिए लौट कर कमरे में गये इस बीच मकान ध्वस्त हो गया और दोनों मलबे में दब गये. — जो मकान है, वह रहने लायक नहीं अशोक ने बताया कि काठमांडू शहर 30-40 वर्ष पीछे चला गया है. भूकंप के चलते अधिकांश मकान धाराशायी हो गये हैं. जो मकान खड़े हैं, उसमें भी दरार पड़ गया है. यह मकान रहने लायक नहीं रह गया है. अशोक की इन बातों को सुन रही प्रखंड के बीसपट्टी गांव की नैना देवी व सरिता देवी फफक-फफक कर रो पड़ी. वह दोनों काठमांडू से लौटी है.
BREAKING NEWS
कमरे में सामान को गये और हो गये जमींदोज
फोटो नंबर- 19 चिकित्सक को मर्ज बताता अशोक — अशोक के दो साथी ध्वस्त घर के मलबे में दब गये — उसकी आखों के सामने जमींदोज हुए दोनों साथीसुरसंड : काठमांडू से लौट कर प्रखंड के भिट्ठा ओपी के समीप प्रशासन की ओर से खोली गयी राहत शिविर में पहुंचे छोटका मेघपुर के अशोक कापड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement