Advertisement
खुले आसमान के नीचे रात गुजारी
सीतामढ़ी : शनिवार के बार-बार के भूकंप के झटके से लोग उबर नहीं पाये थे कि शनिवार को दिन में 12: 40 बजे भूकंप के तेज झटके से लोग और बेचैन हो गये. हर तरफ शोर-शराबा मच गया. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि प्रकृति की यह कैसी लिला है. कोई कमरे से अकेले […]
सीतामढ़ी : शनिवार के बार-बार के भूकंप के झटके से लोग उबर नहीं पाये थे कि शनिवार को दिन में 12: 40 बजे भूकंप के तेज झटके से लोग और बेचैन हो गये. हर तरफ शोर-शराबा मच गया.
लोग समझ नहीं पा रहे थे कि प्रकृति की यह कैसी लिला है. कोई कमरे से अकेले बाहर की ओर भागा तो कोई अपने बच्चों को गोद में लिये भागा. हर कोई अपनी जान बचाने को इधर-उधर भाग रहा था. भूकंप का कंपन थोड़ी देर में हीं समाप्त हो गया, पर लोगों के मन से भूकंप का दहशत नहीं गया.
एक-दूसरे को लोग धैर्य से रहने की बात कहते रहे, पर भूकंप के कंपन का भय लोगों के दिलों में इस हद तक समा गया था कि लाख ढ़ाढ़स बांधने पर भी मन शांत नहीं रह रहा था. हर किसी के मन में एक हीं बात आ रही थी कि कहीं फिर भूकंप का झटका न आ जाये. यह बात लोग सोच हीं रहे थे कि शाम हो गयी और सोची हुई बात तब पूरा हो गयी जब भूकंप का एक और झटका महसूस किया गया.
इस झटके के बाद लोगों के मन में यह भर गया कि बड़ा झटका आने के कई दिनों बाद तक हल्का कंपन महसूस होते रहता है. अधिकांश घरों के लोग रविवार की रात में मैदान, सड़कों के किनारे व मंदिरों में सोये. यहां तक कि पूर्व मंत्री शाहिद अली खां भी भूकंप के भय से आधी रात तक सड़क पर हीं पूरे परिवार के साथ रहे.
झटके से पानी टंकी हिली
डुमरा : जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित पीएचइडी कॉलोनी में रह रहे लोग लगातार दो दिन से थम-थम कर आ रहे भूकंप के झटके से काफी भयभीत हैं. उनका कहना है कि आवासीय परिसर स्थित पानी टंकी का एक सिरा पश्चिम दिशा की ओर झुक गया है. वहीं भूकंप के झटके के दौरान पानी टंकी जोर से हिलने लगती है, इससे लोगों का लगता है कि न जाने कब यह टंकी गिर कर बड़े हादसे को अंजाम देगा.
कॉलोनी वासी देवनंदन सिंह, वकील मंडल, संजीत झा, सुरेश कुमार व रंजीत कुमार ने बताया कि दो दिन से वे लोग अधिकांश समय समीप के फिल्ड में बिता रहे हैं. घर में रहना मुश्किल हो गया है. बाबत पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता एसपी यादव ने बताया कि पानी का टावर पूरी तरह भूकंपरोधी तकनीक पर आधारित है.
कंपन पर हिलना संभव है, पर स्थिति नियंत्रित रहेगी. बताया कि टावर की जांच की गयी है, इससे किसी प्रकार की क्षति नहीं होगी. एक सवाल पर बताया कि चापाकल से बालू व दूषित पानी निकलने की सूचना मिली है. शिकायत मिलने पर जांच के लिए अभियंताओं को प्रतिनियुक्त किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement