31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री भी महसूस किये भूकप के झटके

फोटो : 36 मृतक के ्रपरिजन से बात करते केंद्रीय मंत्री तरियानी : केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने वृंदावन पूर्वी टोला में जाकर भूकंप से मृत नौ वर्षीय बच्ची अंजलि कुमारी के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने पीडि़त परिवार को सांत्वना दिया. मृतक के दादा नागेश्वर सिंह ने अनुदान राशि का भुगतान में […]

फोटो : 36 मृतक के ्रपरिजन से बात करते केंद्रीय मंत्री तरियानी : केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने वृंदावन पूर्वी टोला में जाकर भूकंप से मृत नौ वर्षीय बच्ची अंजलि कुमारी के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने पीडि़त परिवार को सांत्वना दिया. मृतक के दादा नागेश्वर सिंह ने अनुदान राशि का भुगतान में प्रशासनिक सहयोग की सराहना की. मंत्री का काफिला जब शिवहर से वृंदावन के लिए प्रस्थान किया तो सुमहुति पहुंचने के बाद भूकंप का झटका महसूस हुआ. कुछ देर के लिए गाडि़या रोकने के बाद वृंदावन पहुंचे. परिजनों से बात करने के बाद मंत्री ने बताया कि वे भूकंप पीडि़तों का हाल जानने एवं प्रशासन द्वारा दी जा रही सहायता की जानकारी लेने आये थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार डेढ़ लाख रुपये देने के पक्ष में थी, लेकिन प्रधानमंत्री के पहल से चार लाख रुपये अनुदान दिया जा रहा है. मौके पर डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह, एसपी शिव कुमार झा, एसडीओ लाल बाबू सिंह, सीओ भुवनेश्वर ठाकुर, भाजपा नेता रंजीत कुमार, अशोक कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे. मालूम हो कि सीओ द्वारा घटना के बाद पीडि़त के परिजनों को चार लाख का चेक प्रदान करा दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें