Advertisement
भूकंप ने ली नौ की जान
जिले में शनिवार की दोपहर आयी भूकंप के ताबड़तोड़ झटकों ने लोगों के दिलो-दिमाग में भय व दशहत का माहौल कायम कर दिया. कुछ मिनटों के अंतराल पर आये तीन-चार झटकों ने छह लोगों की जान ले ली और दर्जनों लोग जख्मी हो गये. कहीं घर ध्वस्त हुए तो कहीं दीवारों में दरारें आयी. स्कूलों […]
जिले में शनिवार की दोपहर आयी भूकंप के ताबड़तोड़ झटकों ने लोगों के दिलो-दिमाग में भय व दशहत का माहौल कायम कर दिया. कुछ मिनटों के अंतराल पर आये तीन-चार झटकों ने छह लोगों की जान ले ली और दर्जनों लोग जख्मी हो गये.
कहीं घर ध्वस्त हुए तो कहीं दीवारों में दरारें आयी. स्कूलों में बच्चे मैदान की ओर दौड़े तो कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारी काम छोड़ सड़क की ओर भागे. दिन भर भय का माहौल रहा. शाम को भी भूकंप आने की बात पर लोगों के चेहरे पर दशहत काम रहा.
सीतामढ़ी : जिले में शनिवार की दोपहर ताबड़तोड़ भूकंप के झटकों से दर्जनों घर गिर गये तो सैकड़ों घरों में दरारें आ गयी. वहीं फूस की घरों के गिरने से विभिन्न प्रखंडों में चार की मौत हो गयी. वहीं एक महिला अर्ध विक्षिप्त हो गयी.
मृतकों में बैरगनिया नगर पंचायत के नुनिया टोला के देव नारायण महतो की 60 वर्षीया पत्नी चंद्रज्योति देवी, बथनाहा प्रखंड के बथनाहा पश्चिमी के संजय कापड़ की पांच वर्षीया पत्नी सिंपल कुमारी, चोरौत प्रखंड के चंदौना गांव के छट्ठू राम का आठ वर्षीय पुत्र दिपेश कुमार, बोखड़ा प्रखंड के झिटकी गांव के 65 वर्षीय उबैदुल्लाह एवं परिहार प्रखंड के जब्दी गांव के गुलाब महतो का 11 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार शामिल है. बैरगनिया में एक नेपाली व्यक्ति की भी मौत हो गयी.
सभी मौत की पुष्टि डीएम डॉ प्रतिमा ने की है. इधर, सुरसंड प्रखंड के हनुमान नगर गांव के पांडेय टोला के अजीत कुमार की 30 वर्षीया पत्नी मधु देवी भूकंप का पहला झटका सहन कर ली, पर उसके बाद के झटके को वह बरदाश्त नहीं कर सकी. वह अर्ध विक्षिप्त हो गयी है और बचाओ-बचाओ की बात कह बार-बार बेहोश हो जा रही है.
सुरसंड प्रखंड के मध्य विद्यालय, बनौली के छत पर बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान, भूकंप होने पर शोर-शराबा होने लगा. स्कूल छत पर हीं बनौली के गोविंद गोसाईं का 10 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार व आठ वर्षीय पुत्र अजीत कुमार खेल रहा था. शोर सुन दोनों छत से कूद गया. दोनों छात्र जख्मी हैं और दोनों का इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement