— पृथ्वी दिवस पर परिचर्चा का आयोजन– बढ़ रहा है पृथ्वी का तापमान, हरियाली जरूरी– विज्ञान नहीं ढूंढ़ सका पृथ्वी का विकल्प : नागेंद्रसीतामढ़ी : पृथ्वी दिवस के अवसर पर गांव विकास मंच के तत्वावधान में बुधवार को परिचर्चा का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि जीवन का वरदान है, यह पृथ्वी. परंतु आदमी के करतूतों ने प्रकृति से छेड़छाड़ कर पृथ्वी का मिजाज गरम कर दिया है. इससे पृथ्वी का तापमान बढ़ता जा रहा है. जंगलों की हरियाली कटती जा रही है. लाखों जीवों के लिए जीना दुश्वार होता जा रहा है. मंच के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि रोज व रोज कटते पेड़ और हवा में उठते धुएं, पृथ्वी और पानी में फैल रहे जहरीले रसायन से पृथ्वी के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. विज्ञान ने जितनी ऊंची उड़ान भरी हो, पर पृथ्वी का विकल्प नहीं ढूंढ़ सका है. यह अकेली, अनुपम और अनोखी धरोहर है. इसे बचाने का मुहिम हर स्तर पर चलना चाहिए. — प्लास्टिक के प्रयोग पर लगे रोकवरीय अधिवक्ता ईश्वर चंद्र मिश्र ने कहा कि प्लास्टिक के प्रयोग पर पूरी तरह रोक लगाया जाना चाहिए, जिससे वायुमंडल में कार्बन फुट प्रिंट कम हो. धरती को बचाने का प्रयास लगातार चलनी चाहिए. सीमा वर्मा एवं रंजू कुमारी ने कहा कि वन विभाग द्वारा विद्यालयों, सार्वजनिक संस्थानों एवं सड़क किनारे पेड़ पौधे लगाना चाहिए. रुस्तम अली एवं सुधीर कुमार ने पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर विद्यालय स्तर पर परिचर्चा कराये जाने की राय दी. परिचर्चा में रमेश कुमार, अमरेंद्र राय, रामश्रेष्ठ सिंह कुशवाहा ने भी भाग लिया. धन्यवाद ज्ञापन संजीव कुमार ने किया.
BREAKING NEWS
जीवन का वरदान है पृथ्वी
— पृथ्वी दिवस पर परिचर्चा का आयोजन– बढ़ रहा है पृथ्वी का तापमान, हरियाली जरूरी– विज्ञान नहीं ढूंढ़ सका पृथ्वी का विकल्प : नागेंद्रसीतामढ़ी : पृथ्वी दिवस के अवसर पर गांव विकास मंच के तत्वावधान में बुधवार को परिचर्चा का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि जीवन का वरदान है, यह पृथ्वी. परंतु आदमी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement