27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकासशील देशों में भी बालश्रम की समस्या

फोटो नंबर- 17 व 18 मौजूद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अन्य — ‘बचपन बचाओ’ आंदोलन विषय पर कार्यशाला डुमरा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को समाहरणालय के सभागार में ‘बचपन बचाओ’ आंदोलन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रथम प्रभुनाथ सिंह […]

फोटो नंबर- 17 व 18 मौजूद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अन्य — ‘बचपन बचाओ’ आंदोलन विषय पर कार्यशाला डुमरा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को समाहरणालय के सभागार में ‘बचपन बचाओ’ आंदोलन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रथम प्रभुनाथ सिंह ने कहा, बालश्रम की समस्या से भारत हीं नहीं, बल्कि विकासशील देश भी अछूता नहीं है. जरूरत है इस पर विचार-विमर्श कर बालश्रम जैसे सामाजिक कलंक को दूर किया जाये. एसीजीएम राजकुमार रविदास ने भी बालश्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला. — सुधार गृह की स्थिति दयनीय मौके पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष मानसी समादार ने बच्चों को बालश्रम से विमुक्त करने के बाद उत्पन्न परेशानियों से अवगत कराया. कहा, सुधार गृह की स्थिति दयनीय है. जिला में काउंसलर की कमी है. सुधार गृह से 18 वर्ष की उम्र पूरा करने के बाद जो लड़कियां बाहर आती है, उसे समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की कल्पना उसके स्कील डेवलपमेंट के बगैर नहीं की जा सकती. — नियोजकों में है खौफ श्रम अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि बाल श्रमिकों व नियोजकों की धर-पकड़ से नियोजकों में खौफ पैदा हुआ है. हालांकि बाल श्रमिक अन्य प्रदेशों की ओर पलायन कर रहे हैं. बाल संरक्षण अधिकारी ब्रजेश मिश्रा ने इस समस्या को सामाजिक भविष्य से जुड़े होने की बात कही. सीएस डॉ एके गुप्ता ने कहा कि सामाजिक जागरूकता से हीं इस समस्या का हल संभव है. मौके पर एसडीसी मुकेश कुमार, डीपीआरओ दीपक चंद्रदेव, मनीष कुमार, थानाध्यक्ष क्रमश: मिहिर कुमार, रतन कुमार यादव, विवेक जायसवाल, गुप्ता प्रसाद सिंह व नितेश कुमार समेत अन्य थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें