— आयोग के अध्यक्ष से मिले संघर्ष यात्रा के संयोजक शशिशेखर– प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम गठित करने की मांग– सदर एसडीओ पर षड्यंत्र रचने का आरोप, कार्रवाई की मांगसीतामढ़ी . रालोसपा के प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीनिवास कुमार मिश्रा के साथ विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा पिटाई किये जाने का मामला राज्य मानवाधिकार आयोग पहुंच गया है. संघर्ष यात्रा के संयोजक शशिशेखर ने मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पूर्व पुलिस महानिदेशक नीलमणि से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों द्वारा षड्यंत्र कर विरोध प्रदर्शन के दौरान श्रीनिवास की बर्बर पिटाई करने का आरोप लगाया गया है. श्री शेखर ने शनिवार को मीडिया को बताया कि आयोग के अध्यक्ष ने घटना की जांच के लिए एक टीम गठित किये जाने की बात कही है. उन्होंने किसी प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम के गठन की मांग की है. इस बर्बर पुलिस कार्रवाई की बाबत महामहिम राज्यपाल व गृह विभाग के प्रधान सचिव को भी ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई व श्री मिश्र के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की मांग की. उन्होंने सदर एसडीओ पर षड्यंत्रकारी रवैया अपनाने के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
मानवाधिकार आयोग पहुंचा रालोसपा नेता की पिटाई का मामला
— आयोग के अध्यक्ष से मिले संघर्ष यात्रा के संयोजक शशिशेखर– प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम गठित करने की मांग– सदर एसडीओ पर षड्यंत्र रचने का आरोप, कार्रवाई की मांगसीतामढ़ी . रालोसपा के प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीनिवास कुमार मिश्रा के साथ विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा पिटाई किये जाने का मामला राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement