28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाता से पैसा गायब, डीएम से शिकायत

— शाखा प्रबंधक ने गबन की बात से किया इनकार — कहा, जांच होगी और दोषी पर कार्रवाई शिवहर : जिले के एक बैंक शाखा के अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर ग्राहक के खाते से पैसा निकाल लिया गया है. उक्त ग्राहक अपनी रकम की वापसी के लिए बैंक का चक्कर लगा रहा है. इस […]

— शाखा प्रबंधक ने गबन की बात से किया इनकार — कहा, जांच होगी और दोषी पर कार्रवाई शिवहर : जिले के एक बैंक शाखा के अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर ग्राहक के खाते से पैसा निकाल लिया गया है. उक्त ग्राहक अपनी रकम की वापसी के लिए बैंक का चक्कर लगा रहा है. इस बाबत जिले के सुगिया कटसरी निवासी राजा बाबू पासवान ने डीएम को एक आवेदन देकर राशि वापसी कराने व दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. — क्या है पूरा मामला आवेदन में राजा ने बताया है कि वर्ष 2014 में उसने मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. प्रोत्साहन स्वरूप दस हजार का चेक मिला था. चेक नंबर 538976228 जो केनरा बैंक का था, उसे आठ जनवरी 15 को स्टेट बैंक की जीरो माइल शाखा में जमा किया, किंतु जब उसने अपने खाता संख्या 33270597807 से पैसे की निकासी करनी चाही तो पता चला कि इस दस हजार के अतिरिक्त एक हजार रुपये जो खाता खोलने के दौरान जमा किया था वह भी गायब है. उसने संबंधित बैंक अधिकारी से बात की तो उसने पैसा वापस करने का आश्वासन दिया एवं मात्र 28 सौ रूपया वापस किया. — कहते हैं शाखा प्रबंधक शाखा प्रबंधक अनिल निश्चल ने बताया कि खाता संख्या 33270597807 ग्राहक सेवा केंद्र का खाता है जो हक मार्केट शिवहर में था. फिलहाल नयागांव में संचालित है. ग्राहक सेवा केंद्र का फ्रेंचाइजी संजीवनी इंटरप्राइजेज पटना को दिया गया है. सेवा केंद्र से राशि की निकासी कंप्यूटर पर उंगली के निशान के उपरांत ही संभव है. इस केंद्र पर बायोमैट्रिक सिस्टम से निकासी की व्यवस्था है. खाता खोलने के समय उंगली का निशान अंकित कराया जाता है. ऐसे में दूसरे व्यक्ति द्वारा निकासी संभव नहीं है. इस संबंध में जांच की जाएगी. गड़बड़ी होने पर सेवा केंद्र पर कार्रवाई तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें