19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी महोत्सव : तैयारी समितियों का गठन

फोटो नंबर-8 बैठक में डीएम व अन्य अधिकारी — 27 व 28 अप्रैल को होना है महोत्सव — तैयारी को ले डीएम ने की बैठक डुमरा : 27 व 28 अप्रैल को सीतामढ़ी महोत्सव होना है. पुनौरा धाम पर महोत्सव का होना प्रस्तावित है. बुधवार को डीएम डॉ प्रतिमा ने अपने कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों […]

फोटो नंबर-8 बैठक में डीएम व अन्य अधिकारी — 27 व 28 अप्रैल को होना है महोत्सव — तैयारी को ले डीएम ने की बैठक डुमरा : 27 व 28 अप्रैल को सीतामढ़ी महोत्सव होना है. पुनौरा धाम पर महोत्सव का होना प्रस्तावित है. बुधवार को डीएम डॉ प्रतिमा ने अपने कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर महोत्सव की तैयारी पर विचार-विमर्श किया. कार्यक्रम की तैयारी व संचालन के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया. डीएम ने सभी समितियों के पदाधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया. — नौ समितियों का गठन नौ समितियों का गठन किया गया है. आयोजन सह इवेंट मैनेजमेंट समिति के अध्यक्ष डीडीसी तो सदर एसडीओ, जिला सामान्य प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी, एनडीसी, सर्व शिक्षा के डीपीओ, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता व डीआरडीए के एपीओ सदस्य बनाये गये हैं. विकासात्मक प्रदर्शनी समिति के संयोजक डीआरडीए निदेशक बनाये गये हैं. आय-व्यय संधारण समिति के नोडल पदाधिकारी एनडीसी होंगे. स्वच्छता समिति में छह अधिकारी शामिल किये गये हैं, जिसमें नगर परिषद व नगर पंचायत डुमरा के कार्यपालक पदाधिकारी भी शामिल हैं. — स्वागत समिति भी गठित स्वागत समिति में एसडीओ, एनडीसी समेत आठ शामिल किये गये हैं. एसडीओ के नेतृत्व में परिवहन समिति व विधि-व्यवस्था समिति बनायी गयी है. लाइजनिंग उप समिति में एनडीसी के अलावा वाणिज्य कर के उपायुक्त, जिला मलेरिया पदाधिकारी व डीएओ समेत अन्य शामिल किये गये हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के नोडल अधिकारी एडीएम होंगे. इस समिति में शामिल अन्य अधिकारियों में सदर एसडीओ, डुमरा बीडीओ, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी व जिला कृषि पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें