— पीडि़ता ने पति, सास, ससुर व चचेरा ससुर पर करायी प्राथमिकी पुपरी : नगर पंचायत के वार्ड नंबर-10 निवासी राजेंद्र चौधरी की विवाहिता पुत्री संगीता देवी उर्फ गुडि़या ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना की बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसे इस कारण प्रताडि़त किया गया कि वह मायके से दहेज के रूप में दो लाख रुपये ला कर ससुराल वालों को नहीं दे सकी. उस पर तरह-तरह से अत्याचार किया गया. जब कोई रास्ता नहीं निकला तो वह पुलिस की शरण में गयी है. मामले में पति कन्हाई चौधरी, ससुर किशोरी चौधरी, सास धर्म शीला देवी व चचेरा ससुर लक्ष्मण चौधरी को आरोपित किया गया है. — वर्ष 13 में हुई थी शादी प्राथमिकी के अनुसार, संगीता की शादी वर्ष 13 में कोयली गांव निवासी कन्हाई चौधरी के साथ हुई थी. अपनी हैसियत के अनुसार उसके पिता राजेंद्र चौधरी दान-दहेज भी दिये थे. शादी के कुछ दिनों बाद गुडि़या पर मायके से दो लाख रुपये लाने का दबाव दिया जाने लगा. इनकार करने पर उसे कई बार जान से मारने की कोशिश की गयी. पुत्री से मामले की जानकारी मिलने पर उसके पिता राजेंद्र चौधरी कोयली गांव पहुंचे और समझौता कराने का प्रयास किया. बावजूद गुडि़या पर अत्याचार जारी रहा. बाद में राजेंद्र चौधरी नानपुर पुलिस की मदद से गुडि़या को अपने घर लाये. मायके आने पर गुडि़या ने पुत्री को जन्म दिया. इस बच्चे के लिए भी ससुराल वालों का दिल नहीं पसीजा. गुडि़या की माने तो उसके चचेरा ससुर लक्ष्मण चौधरी उसके पति की दूसरी शादी कराने के लिए प्रयासरत हैं.
BREAKING NEWS
दहेज में दो लाख नहीं मिला तो किया प्रताडि़त
— पीडि़ता ने पति, सास, ससुर व चचेरा ससुर पर करायी प्राथमिकी पुपरी : नगर पंचायत के वार्ड नंबर-10 निवासी राजेंद्र चौधरी की विवाहिता पुत्री संगीता देवी उर्फ गुडि़या ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना की बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसे इस कारण प्रताडि़त किया गया कि वह मायके से दहेज के रूप में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement