35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में कायम रहे मिल्लत : डॉ पूर्वे

— परिहार विधानसभा क्षेत्र के गांवों का किया दौरा– लोगों से मिल कर सुनी समस्याएं, निदान का आश्वासन– कहा, परिवार व समाज की शांति के लिए तालीम जरूरीसीतामढ़ी : डोर टू डोर एंड मैन टू मैन कार्यक्रम के तहत राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे आठ से 11 अप्रैल तक परिहार विधानसभा क्षेत्र के […]

— परिहार विधानसभा क्षेत्र के गांवों का किया दौरा– लोगों से मिल कर सुनी समस्याएं, निदान का आश्वासन– कहा, परिवार व समाज की शांति के लिए तालीम जरूरीसीतामढ़ी : डोर टू डोर एंड मैन टू मैन कार्यक्रम के तहत राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे आठ से 11 अप्रैल तक परिहार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान वह जमुआहां, तिलंगही, सोनबरसा, दोस्तियां, परसा, बेला, भेंटपुर, चांदपुरा, खुद्दी बखारी, बकचौरा, रौआही, मलहा टोल, लक्ष्मीपुर आदि गांवों में लोगों से मिले तथा उनकी समस्याएं सुनी. इस क्रम में वह बकचौरा में आयोजित महावीरी झंडा महोत्सव एवं शमसुल औलिया साहेब की याद में बारा में आयोजित जलसा में शामिल हुए. दोनों अवसरों पर लोगों से अपील करते हुए डॉ पूर्वे ने कहा कि हर परिस्थिति में आपसी मिल्लत रखते हुए अपने बाल बच्चों को ऊंची से ऊंची शिक्षा दिलाये ताकि इससे परिवार एवं समाज में शांति, सद्भाव एवं समृद्धि आ सके. दौरे में उनके साथ रामनरेश मंडल, कृति सहनी, मो मजीद, पूर्व मुखिया सीताराम यादव, नंदलाल पासवान, विकास महतो, रामनरेश महतो, राम नारायण महतो, तरुण कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें