सुरसंड : स्थानीय चौक स्थित यात्री धर्मशाला में गुरुवार को एक ढाई वर्षीया बच्ची को उसकी मां छोड़ कर टेंपो से फरार हो गयी. बच्ची की रोने की आवाज सुन कर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने बताया कि महिला के साथ एक लड़का व एक लड़की थी. लड़का को लेकर वह चल दी, जबकि बच्ची को वहीं छोड़ दिया.
ग्रामीणों की सूचना पर अनि राजेश चौधरी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बच्ची को एक स्थानीय महिला के हवाले देखभाल के लिए रखा गया है. चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना दी गयी है.