डुमरा : समाहरणालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व कालाजार उन्मूलन को लेकर डीएम डॉ प्रतिमा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को जिले में सुचारु रूप से कार्यान्वित करने के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को दवा व उपकरण क्रय करने के साथ प्रखंड अंतर्गत सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों की सूची व आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची बनाते हुए माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश दिया गया.इससे पूर्व प्रत्येक पीएचसी पर दो चलंत चिकित्सा दलों के लिए दो-दो वाहनों की व्यवस्था करने का निर्देश सभी प्रभारियों को दिया गया.
नि:शुल्क होगी चिकित्सा
डीआइओ डॉ केडी पूर्वे ने बताया कि कार्यक्रम के तहत शून्य से 18 वर्ष तक के बच्चे व किशोरों को हेल्थ कार्ड के जरिये नि:शुल्क चिकित्सकीय सुविधा प्रदान किया जायेगा. वहीं कालाजार उन्मूलन के तहत छूटे हुए क्षेत्रों में दो दिन के अंदर आइआरएस का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर सीएस डॉ एके गुप्ता, डीएमओ डा रवींद्र कुमार यादव, डीपीएम समरेंद्र नारायण वर्मा, डीपीओ बालाकांत पाठक, डीइओ सुरेश प्रसाद व जिला प्रबंधक जितेंद्र कुमार मिश्र समेत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक मौजूद थे.