— मांझी सरकार का फैसला खारिज करने पर क्षोभ– 11 अप्रैल को प्रखंड मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन– 12 अप्रैल को सांसद, विधायक व पार्षद के आवास पर प्रदर्शन– 14 को आंबेडकर स्थल पर सामूहिक उपवास पर बैठेंगे रसोइया– 18 को शिक्षा विभाग एवं मध्याह्न भोजन कार्यालय का घेरावसीतामढ़ी : वेतनवृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर जिले के मध्याह्न भोजन रसोइया आंदोलित हो गये हैं. जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ के जिला इकाई की बैठक गुरुवार को संयोजक श्याम नंदन चौधरी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. संयोजक श्री चौधरी के अलावा संयोजक मंडल के सदस्य रामकृत राउत, मंजु देवी, राम पुकार महतो, सुनील कुमार राय, अनिता देवी एवं नवल मंडल ने संयुक्त रुप से राज्य सरकार द्वारा रसोइया के वेतनवृद्धि पर कोई सहानुभूति नहीं दिखाने पर क्षोभ व्यक्त किया. उन्होंने कहा है कि नीतीश सरकार ने मांझी सरकार के रसोइया के मानदेय वृद्धि की अनुशंसा को खारिज कर चार लाख कार्यरत रसोइयों के आशा पर पानी फेर दिया है. सरकार के वादाखिलाफी एवं रसोइया विरोधी नीति के विरोधी में चरणबद्ध आंदोलन के तहत 11 अप्रैल को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन, 12 अप्रैल को सभी सांसद, विधायक एवं विधान पार्षद के आवास पर थाली पीट कर प्रदर्शन, 14 अप्रैल को आंबेडकर स्मारक स्थल पर सामूहिक उपवास एवं 18 अप्रैल को शिक्षा विभाग एवं मध्याह्न भोजन कार्यालय के घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया.
BREAKING NEWS
वेतनवृद्धि की मांग को ले रसोइया आंदोलित
— मांझी सरकार का फैसला खारिज करने पर क्षोभ– 11 अप्रैल को प्रखंड मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन– 12 अप्रैल को सांसद, विधायक व पार्षद के आवास पर प्रदर्शन– 14 को आंबेडकर स्थल पर सामूहिक उपवास पर बैठेंगे रसोइया– 18 को शिक्षा विभाग एवं मध्याह्न भोजन कार्यालय का घेरावसीतामढ़ी : वेतनवृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर जिले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement