— कौरिया रायपुर गांव से बरामद हुई कोमल– प्रेमी के समझाने पर भी घर लौटने को नही हुई तैयारबोखड़ा : प्रेमी से शादी करने की नीयत से घर से भागी एक नाबालिग लड़की कोमल को नानपुर थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने बुधवार को कौरिया रायपुर गांव से बरामद किया है. लड़की के बरामदगी के बाद पिता रामवृक्ष बैठा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें रायपुर कौरिया निवासी मो साबिर की पत्नी व दो लड़की क्रमश: जुनैदा, चांदनी व फिरोज अंसारी समेत अज्ञात लोगों पर आरोपित किया गया है. श्री बैठा का कहना है कि शादी कराने की नीयत से उक्त लोग मो शाहिद को सहयोग करते हुए कोमल को घर में छुपा कर रखे थे. थानाध्यक्ष श्री अहमद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गत 28 मार्च को कौरिया रायपुर निवासी 21 वर्षीय मो शाहिद से शादी करने की नीयत से भाग गयी थी. शाहिद, पवन चौधरी के चिमनी पर जेसीबी का चालक है. ग्रामीणों की सूचना पर कोमल को शाहिद के पड़ोसी मो साबिर के घर से बरामद किया गया है. शाहिद को गिरफ्तार कर व कोमल को 164 के बयान पर के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. शाहिद का कहना है कि कोमल तीन माह से उससे मोबाइल पर संपर्क में हंै. कोमल उससे शादी करना चाहती थी. जब वह भाग कर घर से आयी तो काफी समझाने के बाद भी घर जाने को तैयार नहीं हुई. तब वह कोमल को साबिर के घर पर रख कर सभी सदस्य भागने की फिराक में थे. इसी बीच पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया. अगर कोमल के परिवार वाले शादी को तैयार है, तो वह भी तैयार है. क्या कहते हैं डीएसपीडीएसपी शैशव यादव का कहना है कि दोनों पक्ष के बयान को दर्ज कर लिया गया है. साक्ष्य के आधार पर अग्रसर कार्रवाई होगी. किसी के साथ किसी तरह की नाइंसाफी नही होगी.
BREAKING NEWS
प्रेम प्रसंग में भागी लड़की बरामद, प्राथमिकी दर्ज
— कौरिया रायपुर गांव से बरामद हुई कोमल– प्रेमी के समझाने पर भी घर लौटने को नही हुई तैयारबोखड़ा : प्रेमी से शादी करने की नीयत से घर से भागी एक नाबालिग लड़की कोमल को नानपुर थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने बुधवार को कौरिया रायपुर गांव से बरामद किया है. लड़की के बरामदगी के बाद पिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement