23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह में 67 लाख राजस्व की प्राप्ति : डीटीओ

फोटो नंबर- 2 डीटीओ कार्यालय परिसर में खड़ी जब्त वाहन सीतामढ़ी : वित्तीय वर्ष 2014-15 समाप्ति के कगार पर है. डीटीओ को 12.52 करोड़ राजस्व का लक्ष्य है जो पूजा होने के कगार पर है, पर बड़े वाहनों पर लाखों रुपये राजस्व बकाया है. बहुत से वाहन मालिक ऐसे हैं जो समय पर टैक्स जमा […]

फोटो नंबर- 2 डीटीओ कार्यालय परिसर में खड़ी जब्त वाहन सीतामढ़ी : वित्तीय वर्ष 2014-15 समाप्ति के कगार पर है. डीटीओ को 12.52 करोड़ राजस्व का लक्ष्य है जो पूजा होने के कगार पर है, पर बड़े वाहनों पर लाखों रुपये राजस्व बकाया है. बहुत से वाहन मालिक ऐसे हैं जो समय पर टैक्स जमा नहीं कर पाते हैं. उन्हें सबक सिखाने के उद्देश्य से मार्च माह में सघन छापेमारी अभियान चला कर बकाये राजस्व की वसूली की जा रही है. उक्त बातें डीटीओ डॉ राजेश चौधरी ने जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को प्रभात खबर को बताया. — दो दर्जन वाहन जब्त डीटीओ श्री चौधरी शुक्रवार को छापेमारी अभियान के तहत डीटीओ कार्यालय के समीप चार चक्का वाहनों का चेकिंग करा रहे थे. बताया कि करीब दो दर्जन वैसे वाहनों को जब्त किया गया है, जिन पर काफी मात्रा में राजस्व बकाया है. एक सप्ताह में करीब 67 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है. 12.52 करोड़ लक्ष्य के विरुद्ध गुरुवार की शाम तक 12.17 करोड़ राजस्व प्राप्त किया जा चुका है. शेष एक सप्ताह में प्राप्त कर लिया जायेगा. उन्हें उम्मीद है कि गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी लक्ष्य से अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी. एक चालक को हिदायत देते हुए कहा कि 31 मार्च तक बकाये 57 हजार का भुगतान नहीं किया जो मार्च के बाद उन्हें फाइन के साथ करीब एक लाख रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें