31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैक प्वाइंट हटाने की मांग को लेकर आंदोलन

— एक मई को उपवास पर बैठेंगे संघर्ष यात्रा के अध्यक्ष शशिशेखर– संघर्ष यात्रा के बैनर तले रेलवे स्टेशन परिसर में होगा धरना-प्रदर्शन– प्रधानमंत्री, रेलमंत्री समेत अन्य अधिकारियों को पत्र से दी सूचनासीतामढ़ी : संघर्ष यात्रा के अध्यक्ष शशिशेखर एक मई को सीतामढ़ी जंकशन परिसर में उपवास पर बैठेंगे. रेलवे स्टेशन से रैंक प्वाइंट स्थानांतरण […]

— एक मई को उपवास पर बैठेंगे संघर्ष यात्रा के अध्यक्ष शशिशेखर– संघर्ष यात्रा के बैनर तले रेलवे स्टेशन परिसर में होगा धरना-प्रदर्शन– प्रधानमंत्री, रेलमंत्री समेत अन्य अधिकारियों को पत्र से दी सूचनासीतामढ़ी : संघर्ष यात्रा के अध्यक्ष शशिशेखर एक मई को सीतामढ़ी जंकशन परिसर में उपवास पर बैठेंगे. रेलवे स्टेशन से रैंक प्वाइंट स्थानांतरण को लेकर धरना-प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया है. श्री शेखर ने 25 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रेलमंत्री, मुख्यमंत्री, पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक, समस्तीपुर रेल उप महाप्रबंधक, डीएम, सदर एसडीओ एवं सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन अधीक्षक को पत्र भेज कर सूचना दी है. पत्र में रैक प्वाइंट को डुमरा रेलवे स्टेशन, भिसा हॉल्ट अथवा परसौनी रेलवे स्टेशन स्थानांतरित करने की मांग गयी है. पत्र में कहा है कि वर्ष 2011 के बाद सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन बड़ी लाइन में परिवर्तित हो गयी. बड़ी लाइन में परिवर्तित होने के बाद पत्थर, गिट्टी, चिप्स, बालू, कोयला, सीमेंट, अनाज का उतार-चढ़ाव काफी ज्यादा मात्रा में इस रेलवे स्टेशन पर हो गया है. जिसके कारण धूल, गंगा हवा के चलते पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, ध्वनि प्रदूषण, आपराधिक घटना, अनियंत्रित यातायात एवं वायु प्रदूषण के चलते स्टेशन के नजदीक स्थित मुहल्ला काफी प्रभावित है. ट्रक, ट्रैक्टर के ड्राइवर, खलासी के द्वारा निरंतर महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया जाता है एवं स्टेशन से उतर स्कूल के बच्चों को रैक प्वाइंट पर लगे ट्रक एवं ट्रैक्टर के कारण आने जाने, पढ़ने में काफी परेशानियां होती है. ट्रैफिक अनियंत्रित होने से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं एक बड़ी आबादी का जीना दूभर हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें