फोटो-28 उद्घाटन करते प्रमुख देवेंद्र साह– खेल से होता है शारीरिक विकास : पिंटू– उद्घाटन मैच में भुतही क्रिकेट क्लब की जीत– बाजीगर क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराया– मो अनवारूल को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कारसीतामढ़ी : नगर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित कोल्ड स्टोरेज खेल मैदान में शनिवार को मेहसौल प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट का शानदार आगाज हुआ. डुमरा प्रखंड प्रमुख देवेंद्र साह, लोजपा नेता मो नसीर अहमद उर्फ लाल जी, मदरसा रहमानिया के अध्यक्ष मो अरमान अली ने संयुक्त रुप से बल्लेबाजी कर एवं फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद नगर विधायक सुनील कुमार पिंटू, नगर पार्षद डॉ अमरनाथ गुप्ता, लोजपा नेता मो फखरूद्दीन अली अहमद भी पहुंच कर सहभागी बने. संबोधन में श्री पिंटू ने कहा कि खेल से जहां शारीरिक विकास होता है, वहीं मानसिक विकास भी होता है. प्रमुख ने खेलकूद के अलावा पढ़ाई पर भी जोर दिया. उद्घाटन मैच में भुतही क्रिकेट क्लब ने बाजीगर क्रिकेट क्लब मुजफ्फरपुर को एकतरफा मुकाबले में पांच विकेट से हराया. बाजीगर क्रिकेट क्लब के कप्तान मो जमील ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए 16 ओवर में 88 रनों पर सिमट गयी. जवाब में खेलने उतरी भुतही क्रिकेट क्लब ने 10.1 ओवर में पांच विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. विजयी टीम के मो अनवारूल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. अंपायरिंग की भूमिका फूल बाबू एवं ज्याउल रहमान ने निभाया. जबकि कमेंटरी की भूमिका में गौरव झा, श्याम पांडेय मौजूद थे.
BREAKING NEWS
प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट का आगाज
फोटो-28 उद्घाटन करते प्रमुख देवेंद्र साह– खेल से होता है शारीरिक विकास : पिंटू– उद्घाटन मैच में भुतही क्रिकेट क्लब की जीत– बाजीगर क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराया– मो अनवारूल को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कारसीतामढ़ी : नगर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित कोल्ड स्टोरेज खेल मैदान में शनिवार को मेहसौल प्रीमियर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement