सीतामढ़ी : मेहसौल पूर्वी वार्ड संख्या-नौ से एक 14 वर्षीया नाबालिग लड़की के अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अपहृता के पिता मो सहजाद ने शुक्रवार को नगर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया है कि तीन मार्च से उसकी पुत्री गायब है. 17 मार्च तक जब वह वापस घर नहीं आयी तो खोजबीन शुरू किया. इसी दौरान उसके मोबाइल संख्या-9102773305 पर मोबाइल संख्या-7070341435 से उसकी पुत्री का कॉल आया कि वह रक्सौल में है तथा उसे लेकर अपहर्ता नेपाल के काठमांडू जा रहे हैं.