Advertisement
विद्युत अभियंता व तीन मिस्त्री को बनाया बंधक
पुरनहिया : प्रखंड के बराही मोहन गांव के लोगों ने बुधवार को विद्युत कनीय अभियंता सुरेश कुमार एवं तीन बिजली मिस्त्री को बंधक बनाया. नाटकीय तरीके से ग्रामीणों ने बंधक बनाया और सबक सिखायी. लोगों ने सबसे पहले बिजली मिस्त्री क्रमश: पिपराही के अवधेश साह, गणोश राय व अनीश कुमार को एक कमरे में बंद […]
पुरनहिया : प्रखंड के बराही मोहन गांव के लोगों ने बुधवार को विद्युत कनीय अभियंता सुरेश कुमार एवं तीन बिजली मिस्त्री को बंधक बनाया. नाटकीय तरीके से ग्रामीणों ने बंधक बनाया और सबक सिखायी. लोगों ने सबसे पहले बिजली मिस्त्री क्रमश: पिपराही के अवधेश साह, गणोश राय व अनीश कुमार को एक कमरे में बंद कर दिया. इसकी सूचना पर कनीय अभियंता श्री कुमार मौके पर पहुंचे. लोगों ने उनकी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और उन्हें भी बंधक बना लिया.
क्या है पूरा मामला
उक्त तीनों बिजली मिस्त्री बिना किसी सूचना के बराहीं गांव में लगे ट्रांसफॉर्मर को खोल रहे थे, जिसे देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये और तीनों को बंधक बना लिये. ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में भी दो ट्रांसफॉर्मर की चोरी हो गयी है. तीनों ने पूर्व में ट्रांसफॉर्मर खोलने की बात स्वीकार की. ग्रामीण कामोद सिंह, अखिलेश कुमार, राकेश कुमार मिश्र व ज्योति नारायण सिंह का कहना था कि उक्त बिजली मिस्त्री हीं ट्रांसफॉर्मर की चोरी करते हैं. जेइ सुरेश कुमार का कहना था कि तीनों मिस्त्री को चकफतेया गांव में विद्युत लाइन ठीक करने के लिए भेजा गया था. बिना किसी निर्देश के तीनों बराही मोहन में ट्रांसफॉर्मर खोलने आये थे.
मिस्त्री पर होगी प्राथमिकी
सहायक विद्युत अभियंता प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने तीनों मिस्त्री पर प्राथमिकी दर्ज करने व गांव में बिजली सेवा बहाल करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया. समाचार लिखे जाने तक कनीय अभियंता श्री कुमार मुक्त हो चुके थे, जबकि मिस्त्री बंधक बने हुए थे. ग्रामीणों को समझाने के लिए बीडीओ क्यूम अंसारी, प्रमुख पंकज कुमार व थानाध्यक्ष जय किशोर प्रसाद डटे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement