फोटो नंबर-14 हरी झंडी दिखाते जिप अध्यक्ष, डीडीसी व अन्य डुमरा : पीएचइडी के तत्वावधान में राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल व स्वच्छता जागरूकता के तहत मंगलवार को जिप अध्यक्ष इंद्राणी देवी व डीडीसी राम शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा समाहरणालय परिसर से जागरूकता वाहन को रवाना किया. मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को शुद्ध पेयजल मिले व खुले में शौच की प्रथा समाप्त करने के लिए इस अभियान से जन प्रतिनिधियों को भी जोड़ने की आवश्यकता है. डीडीसी श्री सिंह ने कहा कि साफ-सफाई की आदत आवश्यक है. — 22 मार्च तक चलेगा अभियान यह जागरूकता अभियान 22 मार्च तक चलेगा. प्रत्येक प्रखंड में कार्यशाला का आयोजन कर स्वच्छता की बाबत जानकारी दी जायेगी. साथ ही दो-दो उत्प्रेरक घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे. विभाग के स्तर से समुदाय स्तर पर पेयजल स्त्रोत की जांच की जायेगी. आर्सेेनिक व फ्लोराईड प्रभावित क्षेत्रों के चापाकलों को लाल निशान लगा चिह्नित किया जायेगा. — कैसे मिलेगा लाभ व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय निर्माण के बाद लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि के लिए मुखिया या प्रखंड समन्वयक के यहां आवेदन देना है. आवेदन की जांच के बाद लाभार्थी के खाते में 12 हजार प्रोत्साहन राशि भेजी जाती है. मौके पर एसडीसी अविनाश कुमार, डीसी प्रदीप कुमार, अभियंता अमर लाल रजक, अरुण कुमार, भरत सिंह, विकास कुमार व जहांगीर समेत अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
स्वच्छता को जागरूकता वाहन रवाना
फोटो नंबर-14 हरी झंडी दिखाते जिप अध्यक्ष, डीडीसी व अन्य डुमरा : पीएचइडी के तत्वावधान में राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल व स्वच्छता जागरूकता के तहत मंगलवार को जिप अध्यक्ष इंद्राणी देवी व डीडीसी राम शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा समाहरणालय परिसर से जागरूकता वाहन को रवाना किया. मौके पर जिप अध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement