फोटो नंबर-5 रेल लाइन को ठीक करते कर्मीरेल प्रतिनिधि सीतामढ़ी . हाजीपुर रेल जेनरल मैनेजर एके मित्तल सीतामढ़ी स्टेशन का जायजा लेने आने वाले हैं. उनके आगमन को ले स्टेशन पर साफ-सफाई का काम तेज कर दिया गया है. दीवार व यात्री शेड की रंगाई-पुताई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. जगह-जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं यात्री सुविधाओं को ले विभागीय अधिकारी गंभीर नहीं है. — शाम में आयेंगे जीएम स्टेशन अधीक्षक जगदंबा प्रसाद ने बताया कि जीएम श्री मित्तल 16 मार्च की शाम छह बजे यहां आयेंगे और कुछ देर ठहरने के बाद रवाना हो जायेंगे. इधर, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता विजय सर्राफ, ओम प्रकाश प्रसाद व अधिवक्ता पृथ्वीचंद्र प्रसाद समेत अन्य लोग विभिन्न यात्री सुविधाओं से जीएम को अवगत कराने की तैयारी कर रहे हैं. उक्त लोग जीएम से मुजफ्फरपुर से रक्सौल भाया सीतामढ़ी के लिए नयी ट्रेन की भी मांग करेंगे. — यात्री सुविधाओं की कमीस्थानीय रेलवे स्टेशन पर अब भी कई तरह की सुविधाओं की कमी है. वेटिंग हॉल में सीसीटीवी कैमरा नहीं लग सका है. पूछताछ कार्यालय के समीप एलसीडी सूचना यंत्र को पुन: नहीं लगाया गया है. गरमी का मौसम आने के बावजूद शीतल पेय जल की व्यवस्था नहीं है. वर्षों से यात्री शेड क्षतिग्रस्त है. टिकट काउंटर की संख्या नहीं बढ़ायी गयी है. रेलवे परिसर स्थित परित्यक्त भवन को नहीं तोड़ा जा सका है. वह भवन असामाजिक तत्वों का बसेरा बन गया है. उक्त परित्यक्त भवन से अब तक एक महिला व एक युवक का शव बरामद हो चुका है. प्लेटफॉर्म नंबर-1 अधूरा पड़ा हुआ है. रेल यार्ड का काम भी पूरा नहीं होने से रैक लगाने में परेशानी होती है. रैक लगाने में ट्रेन को नौ बार सेंटिंग करनी पड़ती है.
BREAKING NEWS
आज आयेंगे जीएम, चल रही तैयारी
फोटो नंबर-5 रेल लाइन को ठीक करते कर्मीरेल प्रतिनिधि सीतामढ़ी . हाजीपुर रेल जेनरल मैनेजर एके मित्तल सीतामढ़ी स्टेशन का जायजा लेने आने वाले हैं. उनके आगमन को ले स्टेशन पर साफ-सफाई का काम तेज कर दिया गया है. दीवार व यात्री शेड की रंगाई-पुताई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. जगह-जगह ब्लीचिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement