Advertisement
एटीएम कोड पूछ कर ली 38 हजार की ऑनलाइन खरीदारी
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव के मो सादिर अली के एटीएम का कोड पूछ कर एक व्यक्ति ने खाते से 38 हजार 599 रुपये की ऑन लाइन खरीदारी कर ली है. इस बाबत नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मो सादिर ने गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में […]
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव के मो सादिर अली के एटीएम का कोड पूछ कर एक व्यक्ति ने खाते से 38 हजार 599 रुपये की ऑन लाइन खरीदारी कर ली है. इस बाबत नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मो सादिर ने गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में आवेदन देकर मामले की जानकारी दी.
एसपी ने नगर थानाध्यक्ष को मामले की जांच का आदेश दिया है. बताया गया है कि वे बेटी की शादी के लिए बैंक में पैसा रखे हुए थे. 38 हजार रुपये की अवैध निकासी कर लिये जाने से वे परेशानी में हैं
दो दिनों में 17 बार खरीदारी
मो सादिर का खाता एसबीआइ बैंक में हैं. दो फरवरी को मोबाइल नंबर-1151101794 से उनके मोबाइल नंबर-9939058304 पर किसी ने कॉल कर कहा कि वह एसबीआइ से बोल रहा है. एटीएम का नंबर चेंज करना है. इसलिए एटीएम का कोड तुरंत बतायें. साइबर क्राइम की लगातार हो रही घटनाओं से अनजान मो सादिर ने तुरंत एटीएम के कोड की जानकारी दे दी. उसके बाद संबंधित व्यक्ति ने दो फरवरी को उनके खाते से 11 बार एवं तीन फरवरी को छह बार ऑन लाइन खरीदारी कर ली. यानी कुल 38 हजार 599 रुपये की खरीदारी की. तीन फरवरी को मो शादिर बैंक में पैसे की निकासी करने गये. खाता में पैसा कम देख वे विचलित हो गये. बैंक से रिपोर्ट मिलने पर उन्हें पता चला कि उनके साथ साइबर क्राइम हो गया.
देवघर का है आरोपित
मो सादिर ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से उन्हें कॉल आयाथा, वह नंबर वोडाफोन का है. वे कंपनी से जुड़े एक व्यक्ति से उक्त नंबर की विस्तार से जानकारी ली. पता चला कि उक्त नंबर देवघर के जसीडीह के पंकज मरांडी के नाम से निर्गत है. पंकज का मकान नंबर-30 ए है और वह जसीडीह के खिदोडीह मोहल्ला में रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement