सीतामढ़ीः 67वें स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में मुख्य झंडोत्तोलन हुआ. सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री गौतम सिंह ने मुख्य झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी. बाद में एसपी पंकज सिन्हा के साथ मंत्री श्री सिंह ने परेड का निरीक्षण किया. मंत्री ने अपने संबोधन में जिला प्रशासन की उपलब्धियों से आम लोगों को अवगत कराया. पूरे शान के साथ तिरंगा लहराया गया.
सम्मानित हुए स्वतंत्रता सेनानी
मौके पर मंत्री श्री सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी राम पदार्थ शाही, सुभद्रा देवी, गंगिया देवी, सियाराम कानू व राजेंद्र प्रसाद सिंह को सम्मानित किया. मौके पर विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा, विधायक डॉ रंजु गीता, डीएम डॉ प्रतिमा, एसपी, डीडीसी मनोज कुमार सिंह, जदयू के वरीय नेता राणा रंधीर सिंह चौहान समेत तमाम प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे.
बैंड की धुन पर भाव विभोर हो गये
डीपीएस स्कूल के बच्चों ने मशक बैंड की धुन बजा मौजूद अतिथियों व आम लोगों को भाव विभोर कर दिया. धुन काफी मनमोहक था. गाउन व बैंड का ड्रेस पहने ये बच्चे ऐसे लग रह थे मानो सेना के प्रशिक्षित बैंड वाले हो. बैंड की धुन पर बच्चों की चहलकदमी का नजारा अद्भुत लग रहा था. ताल से ताल मिला कर चल रहे इन बच्चों को देख कई लोगों ने कहा कि उन्होंने ऐसा बैंड पहली बार देखा है, जबकि कुछ लोगों ने कहा कि इस तरह का बैंड बाजा सिर्फ सेना में ही देखने को मिलता है. सीतामढ़ी के किसी स्कूल में अगर इस तरह की बैंड की व्यवस्था है तो जिले के लिए बड़ी बात है.
रवाना हुआ पर्यावरण रथ
मंत्री श्री सिंह व डीएम डॉ प्रतिमा ने हरी झंडी दिखा मुख्य समारोह स्थल से हरियाली मिशन के तहत पर्यावरण रथ को रवाना किया. रथ के साथ सात युवक हरा रंग का टि-शर्ट पहने हुए थे. ये युवक ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पेड़-पौधे लगाने को प्रेरित करेंगे.
आम से खास तक किये झंडोत्तोलन
डीएम डॉ प्रतिमा ने समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन किया. पुलिस केंद्र में एसपी पंकज सिन्हा तो डीडीसी मनोज कुमार सिंह ने डीआरडीए कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया. जिप अध्यक्ष इंद्ररानी देवी, सदर एसडीओ राजेश कुमार व डीएओ पी के झा ने अपने कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया. प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख देवेंद्र साह, सांसद कार्यालय में जदयू नेता मो ज्याउद्दीन खान, एमपी हाई स्कूल में प्राचार्य नरेंद्र प्रसाद सिंह, आर्या प्रिपरेटरी स्कूल में निदेशक संजीत कुमार झा व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के कार्यालय परिसर में जिला मंत्री मौजे महतो ने झंडोत्तोलन किया.