सीतामढ़ी : राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर वित्तरहित शिक्षा कर्मी द्वारा 13 मार्च को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का अरथी जुलूस निकाल कर दाह-संस्कार किया जायेगा. इस संबंध में संघ के जिला सचिव लालचंद सिंह कुशवाहा ने बताया कि राज्य के सभी वित्तरहित शिक्षा कर्मी सीएम नीतीश कुमार द्वारा कैबिनेट के फैसले को रद्द किये जाने से शिक्षा कर्मी काफी आक्रोशित हैं. उनका कहना है पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने विगत 12 फरवरी को गांधी मैदान, पटना में वित्तरहित 715 माध्यमिक विद्यालय को अधिग्रहित कर नियोजित वेतन देने का घोषणा की थी, पर उस घोषणा को रद्द किया जा रहा है. इसके विरोध में व 18 फरवरी को कैबिनेट में लिए गये निर्णयों को पुनर्स्थापित करने के लिए 13 मार्च को सीतामढ़ी के सभी वित्तरहित शिक्षक कर्मचारी अपने जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का अरथी जुलूस निकाल कर दाह-संस्कार करेंगे. वहीं 19 मार्च को राज्य के तमाम शिक्षक कर्मचारी पटना के सड़कों पर महासंघ के बैनर तले कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है. सचिव श्री कुशवाहा ने सभी शिक्षा कर्मियों से उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.
सीएम व शिक्षा मंत्री का अरथी जुलूस 13 को
सीतामढ़ी : राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर वित्तरहित शिक्षा कर्मी द्वारा 13 मार्च को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का अरथी जुलूस निकाल कर दाह-संस्कार किया जायेगा. इस संबंध में संघ के जिला सचिव लालचंद सिंह कुशवाहा ने बताया कि राज्य के सभी वित्तरहित शिक्षा कर्मी सीएम नीतीश कुमार द्वारा कैबिनेट के फैसले को रद्द […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement