28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजीव बने नानपुर दक्षिण के नये मुखिया

फोटो नंबर- 2 प्रमाण पत्र देते बीडीओ व अन्य, 3 प्रमाण पत्र के साथ मुखिया व समर्थक — एक मार्च को हुआ था उप चुनाव नानपुर . प्रखंड के नानपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया पद के उपचुनाव में संजीव कुमार उर्फ कन्हाई मिश्र अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बिल्टू राय को 38 मत से पराजित कर दिया. […]

फोटो नंबर- 2 प्रमाण पत्र देते बीडीओ व अन्य, 3 प्रमाण पत्र के साथ मुखिया व समर्थक — एक मार्च को हुआ था उप चुनाव नानपुर . प्रखंड के नानपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया पद के उपचुनाव में संजीव कुमार उर्फ कन्हाई मिश्र अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बिल्टू राय को 38 मत से पराजित कर दिया. संजीव कुमार को कुल 449 मत मिला, जबकि बिल्टू राय को 441 मत. मतगणना के बाद सोमवार को बीडीओ संदीप सौरभ ने संजीव को प्रमाण पत्र दिया. यहां बता दें कि उक्त पद पर रविवार को मतदान हुआ था. मौके पर एआरओ विजय पासवान, सहायक मो मुर्तुजा, राधेश्याम प्रसाद गुप्ता व नाजिर अकील अंजुम समेत अन्य मौजूद थे. — मैदान में थे 13 उम्मीदवार बताया गया कि उप चुनाव में कुल 13 उम्मीदवार थे. तीसरे स्थान पर रहे सुजीत कुमार को 410, मो शाकिर को 354, दीनानाथ को 222, हरि किशोर भगत को 214, राजेश प्रसाद सिंह को 160, रितेश को 138, रबीरूद्दीन को 68, जयनंदन को 49, विनोद कुमार को 45 व प्रकाश कुमार को 45 वोट मिले. खास बात यह रहा कि रिमझिम बारिश के बावजूद संजीव कुमार के समर्थक छतरी लगा कर घंटों परिणाम की प्रतीक्षा करते रहे. परिणाम के बाद सभी एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर बधाई दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें