24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोल-तार का पता नहीं, आया बिल

फोटो नंबर- 2 बिल के साथ उपभोक्ता — कर्मियों ने मीटर लगाया नहीं, बल्कि किया था वितरण — चिलरी गांव के 22 लोग है परेशान सोनबरसा . प्रखंड के चिलरी गांव के 22 लोगों को बिना बिजली कनेक्शन का ही बिल आ गया है. इनमें अधिकांश आर्थिक रूप से कमजोर लोग है और कम पढ़े […]

फोटो नंबर- 2 बिल के साथ उपभोक्ता — कर्मियों ने मीटर लगाया नहीं, बल्कि किया था वितरण — चिलरी गांव के 22 लोग है परेशान सोनबरसा . प्रखंड के चिलरी गांव के 22 लोगों को बिना बिजली कनेक्शन का ही बिल आ गया है. इनमें अधिकांश आर्थिक रूप से कमजोर लोग है और कम पढ़े लिखे हैं, जिसके चलते ये लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर बिजली का उपयोग किये बिना उनलोगों के पास बिल कैसे भेज दिया गया. — प्रत्येक का 349 का बिल उक्त 22 लोगों में प्रत्येक का बिल 349 रुपये का है. राज नारायण महतो व राम प्रगास महतो ने बताया कि आधा गांव में बिजली की सुविधा है तो आधा गांव में अब तक पोल व तार भी नहीं लगा है. करीब आठ-नौ माह पूर्व उनलोगों के बीच विद्युत कर्मियों ने बिजली का मीटर बांटा था. उसे लगाया भी नहीं. उन सबों पर ही मीटर लगाने की जिम्मेदारी सौंप दी गयी. बिजली सुविधा नहीं होने के चलते मीटर को सेट नहीं किया गया और आज वह मीटर घर में इधर-उधर फेंका हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत कार्यालय के बाद बीडीओ के जनता दरबार में आवेदन देकर इसकी शिकायत की गयी. बताया कि सोनबरसा बाजार का एक बिजली मिस्त्री है जो बिल में सुधार के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 200 रुपये का डिमांड किया है. इधर, मोबाइल पर कॉल किये जाने पर विद्युत कनीय अभियंता ने रिसिव नहीं किया. ताकि उक्त लोगों की समस्या की बाबत उनसे जानकारी लिया जा सके. बीडीओ रितेश कुमार ने बताया कि जनता दरबार में आये उक्त लोगों को बिजली विभाग में ही जाने की सलाह दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें