28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान संकल्प पत्रिका का लोकार्पण

फोटो-18 पत्रिका का लोकार्पण करते अतिथि– राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन– डॉ सीवी रमण के शोध कार्य एवं जीवनी पर व्याख्यान– उत्कृष्ट सेवा के लिए शिक्षक व छात्र हुए सम्मानितसीतामढ़ी : सायंस फॉर ऑल सीतामढ़ी के तत्वावधान में शनिवार को भारती पब्लिक स्कूल में ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ का आयोजन किया गया. इस अवसर […]

फोटो-18 पत्रिका का लोकार्पण करते अतिथि– राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन– डॉ सीवी रमण के शोध कार्य एवं जीवनी पर व्याख्यान– उत्कृष्ट सेवा के लिए शिक्षक व छात्र हुए सम्मानितसीतामढ़ी : सायंस फॉर ऑल सीतामढ़ी के तत्वावधान में शनिवार को भारती पब्लिक स्कूल में ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सर डॉ सीवी रमण के द्वारा शोध कार्य रमण इफेक्ट एवं उनकी जीवनी पर व्याख्यान दिया गया. वरीय उप समाहर्ता केके उपाध्याय, डीएओ पीके झा, डीइओ सुरेश प्रसाद एवं डीपीओ उमेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. मौके पर प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से विज्ञान संकल्प पत्रिका का लोकार्पण किया. संस्था द्वारा भौतिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रो राजदेव प्रसाद सिंह, प्रो पीके ठाकुर, केके चौधरी, केसी चौधरी, ब्रजेश झा, घनश्याम प्रसाद सिंह समेत अन्य शिक्षकों तथा बाल विज्ञानियों को सर सीवी रमण से संबंधित मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष बीके मिश्रा ने किया. मंच संचालन शिशिर कुमार ने किया. अवनींद्र भूषण कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. सचिव मो ज्याउल्लाह ने विषय प्रवेश एवं संस्था का परिचय कराते हुए सर सीवी रमण की जीवनी शिक्षा, वैज्ञानिक शोध, नोबेल पुरस्कार, भारतरत्न आदि की उपाधि की चर्चा की. भारतेंदु सुमन ने अंधविश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागृति का आह्वान करते हुए पानी से दीप प्रज्वलित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें