— होली पर शांति समिति की बैठक में निर्देश– ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए लेनी होगी अनुमतिसीतामढ़ी : होली पर्व को लेकर शनिवार को आदर्श नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक डुमरा बीडीओ सन्नी सौरभ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि होली में डीजे का प्रदर्शन करने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा. होली के दौरान शहर में जुलूस निकालने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. डीजे संचालकों से कहा गया है कि वह इस मौके पर डीजे बुक करने से बचे अन्यथा पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी. नगर पुलिस इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह ने कहा कि होली प्रेम और सौहार्द का पर्व है तथा इसका ख्याल रखा जाये कि किसी की भावना पर कोई ठेस नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि होली पर अवैध शराब की बिक्री करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अधिकारियों ने कहा कि अब शादी, त्योहार और अन्य मौकों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए प्रशासनिक अनुमति अनिवार्य होगी. इसके लिए सदर एसडीओ से लाइसेंस लेना होगा. बैठक में नगर पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनीति दलों के प्रतिनिधि के साथ दोनों समुदाय के कई लोग उपस्थित थे.
डीजे का प्रदर्शन तो होगी कार्रवाई
— होली पर शांति समिति की बैठक में निर्देश– ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए लेनी होगी अनुमतिसीतामढ़ी : होली पर्व को लेकर शनिवार को आदर्श नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक डुमरा बीडीओ सन्नी सौरभ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि होली में डीजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement