27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर सुशासन कायम करेगा बिहार : प्रो अमर

सीतामढ़ी : जिला जदयू किसान प्रकोष्ठ की बैठक आदर्श नगर स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रो अमर सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें नीतीश कुमार के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए खुशियों का इजहार किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रो अमर सिंह ने कहा कि अब फिर से बिहार सशक्त होकर […]

सीतामढ़ी : जिला जदयू किसान प्रकोष्ठ की बैठक आदर्श नगर स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रो अमर सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें नीतीश कुमार के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए खुशियों का इजहार किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रो अमर सिंह ने कहा कि अब फिर से बिहार सशक्त होकर देश और दुनिया में सुशासन, कानून का राज, समावेशी विकास तथा शांति व सद्भाव के लिए जाना जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि पिछले पखवाड़े ये जो संवैधानिक संकट के साथ भाजपा द्वारा सियासी ड्रामा मांझी जी को जादू की झप्पी देकर कराया गया, उसका पटाक्षेप हो गया. दल के अंदर विधायक और मंत्री बन कर जो दल को कमजोर कर अपनी राजनीति चमकाना चाह रहे थे, उन्हें मुंह की खानी पड़ी. बैठक में रेवी चंद्र महतो, वासुदेव शर्मा, विश्वनाथ साह, सत्येंद्र सिंह, लोहा सिंह, वीरेंद्र पटेल, रामबाबू साह, सुशील शाही, शत्रुध्न कुशवाहा, आरएस शर्मा, रामबाबू सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें