Advertisement
पुलिस के हत्थे चढ़े राजकुमार व मुन्ना
सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर डॉक्टर से रंगदारी और आशुतोष कुमार हत्याकांड का खुलासा किया है. बरियारपुर गांव से गिरफ्तार निर्धन पासवान के पुत्र राजकुमार पासवान के पास से मृतक का नोकिया मोबाइल बरामद किया गया है. राजकुमार पासवान के स्वीकारोक्ति पर […]
सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर डॉक्टर से रंगदारी और आशुतोष कुमार हत्याकांड का खुलासा किया है. बरियारपुर गांव से गिरफ्तार निर्धन पासवान के पुत्र राजकुमार पासवान के पास से मृतक का नोकिया मोबाइल बरामद किया गया है. राजकुमार पासवान के स्वीकारोक्ति पर बसबरिया निवासी विश्वनाथ पूर्वे के पुत्र मुन्ना चंद्र कुमार की गिरफ्तारी हुई है.
आशुतोष का मोबाइल मिला
मेजरगंज के डुमरी खुर्द निवासी विंध्याचल प्रसाद के पुत्र आशुतोष कुमार की हत्या के अनुसंधान के क्रम में मृतक का गायब मोबाइल बरियारपुर निवासी राजकुमार पासवान के पास से बरामद किया गया है. उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मुन्ना चंद्र कुमार को दबोचा गया है. 17 फरवरी की रात करीब पौने आठ बजे आशुतोष की अज्ञात अपराधियों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी थी. अपराधी उनका मोबाइल भी ले गये थे. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह, डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार, पुनौरा ओपी प्रभारी ललन कुमार शामिल थे.
रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
एसपी हरि प्रसाथ एस ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि नगर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ राजेश कुमार सुमन से अपराधियों ने मोबाइल नंबर-8969406117 से दो लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. टीम ने शनिवार की रात रंगदारी मांगने वाले शत्रु कुमार को फिजिकल गली स्थित डॉ मनोज कुमार के क्लिनिक से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से रंगदारी में इस्तेमाल मोबाइल और सिम बरामद किया गया है. शत्रु कुमार परोरी गांव का रहनेवाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement